दिल्ली बम धमाके के मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ा ऐक्शन, AIU सदस्यता रद्द, लोगो हटाने के आदेश

यूनिवर्सिटी पर जांच का दबावदिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद इस यूनिवर्सिटी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि 10 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली को हिला देने वाला एक भयानक कार बम धमाका हुआ.;

( Image Source:  X : @SoldierNationF1 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद सरकार और संबंधित संस्थाएं सख्त कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता हमेशा के लिए रद्द कर दी है. AIU ने यूनिवर्सिटी को एक आधिकारिक पत्र भेजकर यह जानकारी दी और साफ निर्देश दिया है कि अब वह अपने नाम के साथ AIU का लोगो या नाम कहीं भी इस्तेमाल नहीं कर सकती. यूनिवर्सिटी को अपनी वेबसाइट, पत्र-पत्रिकाओं, सर्टिफिकेट या किसी भी जगह से AIU का लोगो तुरंत हटाना होगा. 

AIU ने अपने पत्र में साफ-साफ लिखा है कि उनकी नियमावली के अनुसार कोई भी यूनिवर्सिटी तभी उनका सदस्य रह सकता है, जब तक वह 'अच्छी स्थिति' (Good Standing) में हो. लेकिन मीडिया में आई खबरों और अन्य सूचनाओं के आधार पर AIU को लगा कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब अच्छी स्थिति में नहीं है इसलिए उसकी सदस्यता तुरंत प्रभाव से खत्म कर दी गई. 

यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल 

यूनिवर्सिटी पर जांच का दबावदिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद इस यूनिवर्सिटी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. कुछ संदिग्ध आरोपियों का इस यूनिवर्सिटी से कनेक्शन सामने आया है. इसके बाद केंद्र सरकार ने बहुत सख्त कदम उठाए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक हाई-लेवल मीटिंग में इस मामले की समीक्षा की गई. 

गहन तकनीकी जांच

सरकार ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के सभी रिकॉर्ड्स, अकाउंट्स और दस्तावेजों की फोरेंसिक ऑडिट (गहन तकनीकी जांच) कराने का आदेश दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) सहित दूसरी वित्तीय जांच एजेंसियों को यूनिवर्सिटी के पैसे के लेन-देन की पूरी जांच करने को कहा गया है.  यानी यह देखा जाएगा कि यूनिवर्सिटी को पैसा कहां से आया और कहां खर्च हुआ. 

लाल किले पर धमाका  

बता दें कि 10 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली को हिला देने वाला एक भयानक कार बम धमाका हुआ. यह घटना पुरानी दिल्ली के लाल किले के बहुत पास, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के करीब हुई. शाम करीब 6:52 बजे एक सफेद हुंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की 8-10 गाड़ियां जल गईं, ई-रिक्शा और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके में इस्तेमाल हुआ विस्फोटक ANFO (अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल) था, जो बहुत शक्तिशाली होता है. 

Similar News