एक हाथ में सिगरेट और एक हाथ में शराब, जब कोर्ट की सुनवाई के दौरान केवल अंडरवियर में पेश हुआ शख्स, फिर...

दिल्ली में एक शख्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में अंडरवियर पहनकर पेश होकर हंगामा मचा दिया. इस दौरान उसने एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में शराब ली हुई थी. आरोपी मोहम्मद इमरान हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ दिल्ली में 50 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

दिल्ली में एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद इमरान ने कोर्ट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अंडरवियर पहनकर सिगरेट पीते और शराब का सेवन करते हुए सुनवाई में बाधा डाली. तीस हजारी कोर्ट के रिकॉर्ड कीपर अंशुल सिंघल की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि इमरान गोकुलपुरी का रहने वाला है और उसके खिलाफ दिल्ली भर में लूट, झपटमारी और अन्य अपराधों के 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. सितंबर 2021 में जेल से रिहा होने के बाद से वह फिर से अपराध में लिप्त हो गया था.

घटना का विवरण

नार्थ दिल्ली के डीसीपी राजा बंठिया ने बताया, 'आरोप है कि 16 और 17 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति अकीब अखलाक नाम से अदालत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुआ. वह सिगरेट और शराब पीते हुए अपने अंडरवियर में दिखाई दिया. बार-बार जाने के निर्देश दिए जाने के बावजूद वह मौजूद रहा, जिससे कोर्ट की कार्यवाही में व्यवधान पैदा हुआ.' पुलिस ने आईपी एड्रेस और कॉल डेटा रिकॉर्ड की जांच के बाद पता लगाया कि इमरान ने कई फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया और बार-बार स्थान बदलता रहा.

आरोपी की गिरफ्तारी

स्थानीय खुफिया जानकारी और तलाशी के आधार पर पुलिस टीम ने इमरान को पुराने मुस्तफाबाद स्थित चमन पार्क से पकड़ लिया. आरोपी के घर से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और राउटर बरामद किए गए. पूछताछ में इमरान ने स्वीकार किया कि उसे वेबएक्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बारे में एक परिचित ने बताया और उसने जानबूझकर सुनवाई के दौरान अंडरवियर पहनकर सिगरेट और शराब के साथ भाग लिया. इमरान स्कूल छोड़ चुका है और पूर्व में एयर कंडीशनर मैकेनिक था. सितंबर 2021 में जेल से रिहा होने के बाद से उसने नशीली दवाओं और शराब की लत को पूरा करने के लिए फिर से अपराध करना शुरू कर दिया.

Similar News