मैं इसे मार रहा हूं, पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी, SWAT कमांडो काजल चौधरी की हत्या को लेकर भाई ने किए ये खुलासे
काजल चौधरी हत्या वाले मामले में उनके भाई निखिल ने कई खुलासे किए हैं. मृतका के भाई ने बताया कि बहन की मौत से पहले उसके जीजा ने उसे फोन कर कहा था कि मैं इसे मार रहा हूं और पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी.;
kajal chaudhary murder case
(Image Source: x-@premkumarcbn01 and @@FrontalForce )दिल्ली पुलिस की स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT) यूनिट में तैनात 27 साल की काजल चौधरी की मौत ने पूरे महकमे और शहर को झकझोर दिया है. इस सनसनीखेज मामले में अब काजल के भाई ने कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि आखिर उस रात हुआ क्या था. काजल के भाई निखिल का कहना है कि उनके जीजा अंकुर ने हत्या से पहले उन्हें दो बार फोन किया था.
पहली बार फोन कर आरोपी ने कहा कि रिकॉर्ड कर ले, मैं इसे मार रहा हूं, पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी,” और कुछ ही मिनटों बाद दूसरे कॉल में कथित तौर पर काजल के मरने की सूचना दी गई.
मैं इसे मार रहा हूं
यह मामला 22 जनवरी की रात का है, जब अंकुर और काजल के बीच झगड़ा हुआ था. जहां अब इस मामले को लेकर काजल के भाई ने कई खुलासे किए हैं. निखिल ने बताया कि अपनी पत्नी की हत्या करने से पहले अकुंर ने उसे फोन किया था. जहां आरोपी ने कहा कि 'अपनी बहन को समझाओ. मैं इसे मार रहा हूं, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी.' इसके बाद चीखों की आवाज सुनाई दी और कॉल कट गया.
ये मर गई है
हैरानी की बात यह है कि निखिल ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद फिर से उसके जीजा का फोन दोबारा आया, जहां उसने कहा कि 'काजल अब नहीं रहीं. अब तुम लोग अस्पताल पहुंच जाओ.
दहेज उत्पीड़न के आरोप
काजल के घरवालों का दावा है कि शादी के बाद से ही उस पर दहेज को लेकर लगातार दबाव डाला जाता रहा. उनका कहना है कि शादी के समय महंगी बाइक, सोने के गहने और कैश देने के बावजूद ससुराल पक्ष की ओर से कार की मांग उठाई गई. आरोप है कि काजल ने बाद में किसी तरह कार खरीद ली, फिर भी उसके साथ व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और कथित तौर पर उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी. परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि अंकुर ने पैसों की जरूरत बताकर काजल और उसके मायके से आर्थिक सहायता ली थी.
प्रेग्नेंसी के दौरान काम का दबाव
निखिल के मुताबिक, काजल को ड्यूटी से लौटने के बाद भी घर के सारे काम करने पड़ते थे. प्रेग्नेंट होने के बावजूद खाना बनाना, बर्तन और कपड़े धोना उनके जिम्मे था. भाई ने यह भी दावा किया कि कुछ महीने पहले काजल को थप्पड़ मारा गया था, जिसके बाद समझौते की बात कहकर मामला शांत कराया गया.