Neetu Bisht के वायरल वीडियो पर पति लखन रावत का नया बयान, DND फ्लाईओवर पर फेमस यूट्यूबर की कार हुआ था पीछा
फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नीतू बिष्ट के साथ 29 जनवरी 2026 को दिल्ली-एनसीआर में एक डरावनी घटना हुई. DND फ्लाईओवर से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जाते वक्त कुछ कार सवार पुरुषों ने उनका पीछा किया, गाली-गलौज की और डराने की कोशिश की. पहले से कार तोड़े जाने की घटना के कारण नीतू और ज्यादा घबरा गईं.
नीतू बिष्ट (Neetu Bisht) एक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और मॉडल हैं. वे आज के समय में भारत की उन चुनिंदा महिलाओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, हिम्मत और क्रिएटिविटी से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है. अब उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई है जो महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है. 29 जनवरी 2026 को नीतू दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक जा रही थी. रास्ते में कुछ लड़के कार में सवार होकर उनका पीछा करने लगे. उन्होंने उन्हें परेशान किया, गाली-गलौज की और डराने की कोशिश की.
नीतू बहुत डर गईं उनकी कार पहले से ही कुछ दिनों पहले (चार दिन पहले) किसी ने तोड़ी थी, जिससे वे और ज्यादा घबराई हुई थी. उन्होंने तुरंत अपने पति लखन को फोन किया. लखन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी बुलाया. नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने 15 मिनट की चेजिंग के बाद हस्तक्षेप किया. वीडियो में हॉन्डा सिटी और BMW जैसी गाड़ियां दिख रही हैं, जो उनका पीछा कर रही थी. नीतू ने खुद अपना फुटेज शेयर किया, जिसमें उनकी डरी हुई हालत और परेशानी साफ दिख रही है. इस वीडियो के बाद नीतू के फैंस बेहद चिंतित है और उनका सपोर्ट कर रहे है.
ऐसे मामले बढ़ रहे दिन पर दिन
यह घटना सिर्फ नीतू की नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली-एनसीआर की महिलाओं के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. रोड रेज, स्टॉकिंग और लिंग आधारित खतरे दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. एक फेमस इन्फ्लुएंसर के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं? सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जता रहे हैं. कई यूजर्स कह रहे हैं कि दिल्ली और यूपी की सरकारों को सख्त कदम उठाने चाहिए. पुलिस को तेजी से एक्शन लेना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं रुकें.
यूजर्स का मिला सपोर्ट
एक यूजर ने कहा, 'इसीलिए एनसीआर में संपत्ति खरीदना सबसे बुरा फैसला है, चाहे वे कितनी भी आलीशान और ऊंची इमारतें बना लें, वहां की मानसिकता देहाती और गंवार लोगों से भरी हुई है.' दूसरे ने कहा, 'सोचो यह हाल एक जानी मानी महिला के साथ है बाकी आम महिलाओं के साथ क्या करते होंगे ये लड़के आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं.' एक ने कहा, 'इतना मन बढ गया इन सिरफिरो का, की ये सब कर रहे है. इनका माकूल इलाज होना चाहिए, ये तो बहुत गलत बात है. इतना हाईटेक शहर मै इस तरिके से पेश आ रहे है जब महिलाएं ही नहीं सेफ फील करेंगी फिर क्या मतलब है इतना सारा सिस्टम इतने लोग.'
नीतू के पति लखन का नया बयान
लेकिन अब इस वीडियो के वायरल होते ही नीतू के पति लखन रावत का नया बयान सामने आया है. जिन्होंने इस मामले पर अपडेट दिया है. उनका कहना है सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नीतू बिष्ट की गाड़ी का पीछा करने का मामला 1 महीना पुराना है। ये गाड़ी ओवरटेकिंग का मामला था. आरोपियों ने लिखित में माफी मांग ली थी. जिस पर यूट्यूबर ने खुद ही पुलिस केस न करने का अनुरोध किया था. यूट्यूबर पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट है. लखन रावत खुद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर है. उनके इंस्टा पर 2.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं.
कौन है नीतू बिष्ट
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (@iam_neetubisht_) पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और उनका यूट्यूब चैनल भी 50 मिलियन (5 करोड़) से ऊपर सब्सक्राइबर्स के साथ चल रहा है. वे फैशन, ब्यूटी, लाइफस्टाइल, ट्रैवल, गेमिंग और फैमिली व्लॉग्स जैसी वैरायटी कंटेंट बनाती हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आता है. नीतू बिष्ट का जन्म 16 दिसंबर 1997 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था. उनका पूरा नाम नीतू बिष्ट है हालांकि शादी के बाद वह अपने नाम के साथ रावत सरनेम भी लगाती है. उनका परिवार एक मिडिल क्लॉस परिवार है. उनके पिता का नाम प्रताप सिंह बिष्ट था, जो 2009 में ब्रेन हेमरेज से मात्र 11 साल की उम्र में नीतू को छोड़कर चले गए. उस समय घर की सारी जिम्मेदारी उनकी मां मोहिनी बिष्ट पर आ गई. नीतू की दो बहनें हैं पूनम बिष्ट और दिव्या बिष्ट, और एक छोटा भाई मनीष बिष्ट.





