Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में करवट लेगा मौसम: 31 जनवरी से छाएंगे बादल, हल्की बारिश और गरज के साथ ठंड में इजाफा!

जनवरी के आखिरी दिनों में ठंड का असर और तेज होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 30 जनवरी से 2 फरवरी तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसके कारण कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, जबकि उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

दिल्ली-NCR में  करवट लेगा मौसम: 31 जनवरी से छाएंगे बादल, हल्की बारिश और गरज के साथ ठंड में इजाफा!
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Jan 2026 6:46 AM

जनवरी का महीना अब अपने आखिरी दिनों में है, लेकिन सर्दी अभी भी पूरी तरह से कम होने का नाम नहीं ले रही है. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिसकी वजह से ठंड का सितम बरकरार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 30 जनवरी यानी आज शुक्रवार से लेकर 2 फरवरी तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) फिर से सक्रिय होने वाला है. इस वजह से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा, जबकि मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदल जाएगा.

इस दौरान उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही, कश्मीर से लेकर बिहार तक ज्यादातर जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. सुबह के समय कोहरे की वजह से दिखाई देने में बहुत दिक्कत होगी और ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का एहसास और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे कड़ाके की ठंड महसूस होगी.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

यूपी में आज यानी 30 जनवरी से ही मौसम बदलना शुरू हो सकता है. अगले 24 घंटों में बादल छाने लगेंगे और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. 2 फरवरी तक पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक कई इलाकों में गरज-चमक, बिजली कड़कने और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने करीब 22 से 25 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है. दिल्ली-एनसीआर में भी 31 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

मध्य प्रदेश और राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जनवरी से 2 फरवरी तक मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश शुरू हो जाएगी. इस दौरान बादलों की गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है. बारिश और तेज हवाओं के कारण दिन और रात दोनों के तापमान में कमी आएगी, जिससे सर्दी का असर और गहरा हो जाएगा. ज्यादातर जिलों में घना कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना है, जो लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस कराएगी.

बिहार में आज का मौसम

बिहार में अगले 24 घंटों के अंदर पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, भोजपुर जैसे जिलों में बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश होने के संकेत हैं. हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और कहीं-कहीं ठनका (बिजली गिरना) भी गिर सकता है. पूरे राज्य में घना कोहरा छाए रहने और ठंडी हवाओं के कारण ठंड काफी बढ़ जाएगी.

कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट

हिमालयी इलाकों में इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम एक बार फिर बदल रहा है. खासकर 31 जनवरी की शाम से बादल बढ़ेंगे और 1-2 फरवरी को कई जिलों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो सकती है. श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुपवाड़ा, सोनमर्ग, गुलमर्ग जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी है. किश्तवार, पुंछ, डोडा और रामबन में हिमस्खलन (ऐवलांच) का खतरा बढ़ गया है, इसलिए प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. अभी घाटी में न्यूनतम तापमान माइनस में है, जैसे सोनमर्ग में -12 डिग्री, बारामूला में -9 डिग्री, श्रीनगर में -3 डिग्री तक पहुंच सकता है. इससे कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड

हिमाचल में अगले 3 दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. ऊंचाई वाले इलाकों जैसे केलांग, कुफरी, शिमला, लाहौल-स्पीति, कुकुमसेरी, बिलासपुर और सोलन में बारिश और बर्फबारी होगी। ज्यादातर जिलों में शीतलहर चलेगी, न्यूनतम तापमान गिरेगा और गलन वाली सर्दी महसूस होगी. उत्तराखंड में भी आज से मौसम बदल रहा है. रूद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और बागेश्वर जैसे ऊंचे इलाकों में तेज बारिश और भारी बर्फबारी का अनुमान है. केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री बर्फ की चादर से ढक जाएंगे. हरिद्वार और देहरादून में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. पूरे राज्य में तेज शीतलहर और घना कोहरा रहेगा.

पंजाब और हरियाणा में मौसम

पंजाब में 31 जनवरी से मौसम फिर बदल जाएगा. चंडीगढ़ समेत कई जिलों में बादल छाएंगे, हल्की से मध्यम बारिश होगी और कड़कने वाली बिजली भी गिर सकती है. दिनभर कोहरा छाया रहेगा, जिससे दिखाई कम होगी और न्यूनतम तापमान गिरेगा. हरियाणा में भी शनिवार से बारिश शुरू हो सकती है। ज्यादातर जिलों में बादल रहेंगे, मौसम खराब होगा और सुबह घना कोहरा रहेगा.

मौसम
अगला लेख