Delhi-NCR में चल रही बसंत की हवाएं, ठंड के बीच बारिश से बदला मौसम; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.;

delhi weather today

(Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 23 Jan 2026 8:03 AM IST

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीते कुछ दिनों से जारी गर्मी के बाद यह बदलाव राहत और सावधानी दोनों का संकेत लेकर आया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों के लिए 23 जनवरी को मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ घंटों में इन राज्यों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना है.

अगले 2-3 घंटे में बिगड़ सकता है मौसम

IMD की ताजा चेतावनी के मुताबिक, अगले दो से तीन घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में मौसम सक्रिय रहेगा. इस दौरान गरज-चमक के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है, जिसकी तीव्रता 5 से 15 मिमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने इस बदलाव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम सामान्य नहीं रहेगा और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खुले इलाकों में जाने, पेड़ों के नीचे खड़े होने और हल्की संरचनाओं से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है

तापमान में आई गिरावट, ठंड बढ़ी

आज दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बारिश और हवाओं की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है, जिससे सुबह और रात के समय सर्दी ज्यादा महसूस की जा रही है.

Similar News