'ये है दिल्ली का नरक', विधायक ने तो कहा यहां लोग 'कुत्ता', कांग्रेस ने शेयर किया Video तो BJP बोली- आप का MLA

वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी लोगों के घरों से सीवर, लॉयलेट से निकलकर लोगों के घर पर जा रहा है सरकार इस पर कोई काम नहीं कर रही है वायरल वीडियो लोगों का कहना है कि एक मिनट के लिए मुख्यमंत्री यहां आकर देखें, किस नरक में रहते हैं? वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की डंड में पूरा इलाका डूबा है.;

( Image Source:  @INCIndia- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Jan 2026 6:55 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली की एक कालोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जो कि किराड़ी इलाके का बताया जा रहा है. 2 मिनट के वीडियो को कांग्रेस ने शेयर किया है जिसमें वीडियो में दिखता है कि जनवरी के महीने में किस तरह के इलाका नजर आ रहा है जो किसी नरक से कम नहीं है वीडियो में एक पत्रकार कहता है कि पानी कहीं नहीं बरसा है और भयानक ठंड यानी जनवरी का महीना है ये इलाका किस तरह नरक बना हुआ है इस पर भाजपा ने भी जवाब दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी लोगों के घरों से सीवर, लॉयलेट से निकलकर लोगों के घर पर जा रहा है सरकार इस पर कोई काम नहीं कर रही है वायरल वीडियो लोगों का कहना है कि एक मिनट के लिए मुख्यमंत्री यहां आकर देखें, किस नरक में रहते हैं? वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की डंड में पूरा इलाका डूबा है. वायरल वीडियो में एक महिला कहती है कि ये हाल 8 महीने से हैं तो एक महिला ने कहा कि हम भी इंसान है मरने के लिए छोड़ दिया है क्या?

किराडी इलाके में कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो?

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, ये कोई नाला नहीं है- दिल्ली की एक कॉलोनी है. यहां लोग पिछले कई महीने से नारकीय हालत में रहने को मजबूर हैं. मानो BJP सरकार ने इन्हें यहां मरने के लिए छोड़ दिया है. सवाल वही है, क्या दिल्ली की मुख्यमंत्री और PM मोदी इन हालात में 10 मिनट रह पाएंगे?

11 साल आप ने क्यों नहीं किया विकास?

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को कांग्रेस के सवाल पर भाजपा ने भी शेयर किया और कहा कि, 11 साल तक आप की सरकार ने क्यों नहीं किया विकास फिलहाल यहां पर अभी भी आप का विधायक अनिल झा है. एक वीडियो में महिला आप के विधायक अनिल झा को गाली देती हुई नजर आ रही है तो वहीं एक महीला ने कहा कि नेता अनिल झा यहां नहीं आता है बगल से निकल आता है अगले बार वोट लेने आएगा तो बताएंगे.

भाजपा ने इस वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा कि, दिल्ली को बर्बाद करने वाले आपियों की बेशर्मी देखिए, जिस किराड़ी में AAP- दा का विधायक वर्षों से रहा, आज भी जहां से AAP के अनिल झा विधायक हैं, जिनकी सरकार दिल्ली में 11 वर्षों तक रही उन्होंने किराड़ी को नर्क बनाया और बेशर्मी इतनी की ख़ुद के PAAP को दोष दूसरे पर डाल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जी कुछ तो शर्म करो, यह AAP का ही निकम्मापन है और अच्छा है आप खुद वीडियो शेयर कर अपनी पोल खोल रहे हैं. वर्षों पुरानी दिल्ली की समस्या को भी हम ही ठीक करेंगे लेकिन आपके बयानों और हरकतों से कम से कम दिल्ली की जनता को पता तो चल रहा कि किस कदर अपने दिल्ली को बर्बाद किया. प्रदूषण हो, कूड़ा हो, जलभराव हो, पानी की किल्लत हो, बसों की कमी हो कोई ऐसा कुकर्म नहीं जो केजरीवाल जी आपने और AAP के गुर्गों ने न किया हो.

Similar News