होनी थी विदाई, मिल गया एक्सटेंशन... कौन हैं IAS अमिताभ जैन, जिन्होंने रचा इतिहास? छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है, जिससे ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई है. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब उनके सेवा विस्तार को लेकर अटकलें तेज थीं. अमिताभ जैन अब अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे. इससे कई वरिष्ठ अफसरों की उम्मीदों को झटका लगा है, क्योंकि वे इस पद पर बैठना चाहते थे.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Jun 2025 5:59 PM IST

Who is IAS Amitabh Jain:  छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल तीन महीने और बढ़ाया जाए. इस एक्सटेंशन का ऐलान उसी कैबिनेट बैठक में हुआ, जिसमें उनकी विदाई होने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अचानक से वक्तव्यों के क्रम में बदलाव आया.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल और केंद्र से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि अमिताभ जैन की अनुभव आधारित प्रशासनिक क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अगले तीन महीनों के लिए पद पर बनाए रखा जाएगा. इससे छत्तीसगढ़ में सुचारू शासन और अहम योजनाओं की प्रगति के लिए स्थिरता बनी रहेगी.

कौन हैं अमिताभ जैन?

अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ कैडर में सेवा की. 1997 में उन्हें रायगढ़ के कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया; बाद में छतरपुर, होशंगाबाद, राजगढ़, नीमच आदि जिलों में भी उन्होंने सेवाएं दीं. इसके साथी है, जैन ने वित्त, उद्योग, लोक निर्माण, जल संसाधन, वन, गृह, परिवहन जैसे विभागों में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया.  वे केंद्र सरकार में लगभग सात वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर रहे, जहां उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय में डायरेक्टर और संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली. साथ ही, लंदन स्थित हाई कमीशन में आर्थिक मंत्री भी रहे.

भविष्य की तैयारी: नए मुख्य सचिव का चयन

अगले तीन महीनों में राज्य कैबिनेट व केंद्र के बीच नए मुख्य सचिव के चयन प्रक्रिया की शुरूआत होगी. चर्चा में मुख्य रूप से चार वरिष्ठ आईएएस अफसर हैं:

  • सुब्रत साहू (1992 बैच)
  • अमित अग्रवाल (1993 बैच, वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्त)
  • मनोज पिंगुआ (1994 बैच)
  • रेणु गोनेला पिल्ली (1991 बैच, प्रदर्शन आधारित प्रत्याशी)

अमिताभ जैन के एक्सटेंशन के निर्णय ने राज्य प्रशासनिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. प्रशासन में निरंतरता और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी उन पर अगले तीन महीनों में और भी बढ़ जाएगी. विकास योजनाओं और महामार्ग प्रोजेक्ट्स में तेजी लाई जा सकेगी, लेकिन इस दौरान नए मुख्य सचिव के चयन की प्रक्रिया राज्य की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकती है.

अंततः यह एक्सटेंशन छत्तीसगढ़ के शासन में प्रशासनिक स्थिरता को बनाए रखने और विकास कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के उद्देश्य को दर्शाता है. अमिताभ जैन के कार्यकाल विस्तार से राज्य के पास एक अनुभवी प्रशासक होगा, जो अगले कुछ महीनों में नई दिशा तय करने में मदद कर सकता है.

Similar News