ट्रैफिक ASI की रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, SSP ने लिया एक्शन

रायपुर के ट्रैफिक ASI का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर रिश्वतखोरी का इल्जाम लगाया जा रहा है. इस वीडियो में लोग कहते हुए नजर आ रहे हैं कि चेकिंग के नाम पर उनसे रोजाना वसूली की जाती है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Jan 2025 9:13 AM IST

देश में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन पुलिस द्वारा जबरदस्ती पैसा वसूली जैसे केस के बारे में सुनने को मिलता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर से सामने आया है. जहां एक ट्रैफिक ASI पर रिश्वतखोरी करने का आरोप लगाया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

यह वीडियो रिंगरोड नंबर 3 का है, जहां चेकिंग के नाम पर ग्रामीण लोगों को परेशान किया जाता है. ऐसे में अब लोगों ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा किया है. वसूली करने वाले एएसआई का नाम नागेंद्र सिंह है.


ASI को किया लाइन अटैच

लोगों का कहना है कि रोजाना उनसे चेकिंग के नाम पैसे लिए जाते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और रायपुर के एसएसपी ने कथित तौर पर आरोपी एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है.

पुलिस का गुंडों के साथ वीडियो वायरल

मंदसौर के नई आबादी थाने में काम करने वाले एएसआई सुनील सिंह तोमर और जगदीश ठाकुर का वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों पुलिस वाले अपधारियों के साथ बर्थडे मनाते हुए दिखे. वीडियो में पप्पू दायमा और अर्जुन गुर्जर सुनील सिंह तोमर को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. जब यह वीडियो पुलिस अधीक्षक आनंद के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत दोनों एएसआई को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है.

आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज

पप्पू दायमा पर मारपीट और शराब तस्करी के अलावा कई मामले दर्ज हैं. वहीं, अर्जुन गुर्जर पर मर्डर और लड़ाई-झगड़े के केस चल रहे हैं. इतना ही नहीं, अर्जुन गुर्जर ने तांत्रिक की हत्या की थी, जिसके लिए वह साज काट बेल पर रिहा हुआ था. इस मामले में अभिषेक आनंद ने एक्शन लिया, जहां उन्होंने दोनों को निलंबित कर दिया है. आदेश जारी करते हुए उन्होंने लिखा कि यह वीडियो व्हाट्सएप पर वायल हुआ था, जिसमें अपराधी नजर आ रहे हैं.

Similar News