अमित शाह पर विवादित बयान देकर फंसी TMC सांसद महुआ मोइत्रा, रायपुर में केस दर्ज, CM साय बोले- माफी मांगें ममता बनर्जी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में FIR दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि उनका 'सिर काट देना चाहिए' क्योंकि वे बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में नाकाम रहे. इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई, वहीं कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने भी इसे गलत बताया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ममता बनर्जी से महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई करने और देश से माफी मांगने की मांग की है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 Aug 2025 7:24 PM IST

Mahua Moitra Amit Shah head remark, FIR in Raipur: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, महुआ मोइत्रा ने कहा था कि “गृह मंत्री अमित शाह का सिर काट देना चाहिए, क्योंकि वे अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने में नाकाम रहे हैं.”

इस बयान के तुरंत बाद, रायपुर के माना कैंप थाना में 30 अगस्त को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत FIR दर्ज की गई. यह शिकायत स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो ने दर्ज कराई थी.

मोइत्रा के बयान पर विपक्षी नेताओं ने जताई कड़ी आपत्ति

मोइत्रा के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई. कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगर ऐसा बयान दिया गया है तो यह बेहद आपत्तिजनक है और उचित नहीं है. वहीं, बीजेपी नेता नितिन नबीन ने इसे TMC की 'हिंसक मानसिकता' बताया और कहा कि अमित शाह देश की सुरक्षा और बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने की साज़िशों को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

'ममता बनर्जी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस बयान को गंभीर आपराधिक कृत्य बताया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे इस बयान से सहमत हैं.

गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा दिसंबर 2023 में लोकसभा से कैश-फॉर-क्वेरी मामले में निलंबित हो चुकी हैं.

Similar News