'तेरा बाप...', BJP सांसद का ठेकेदार के साथ गाली-गलौज करते वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भोजराज नाग किसी से साथ गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. भोजराज नाग पहले भी अपने विवादित बयानों और व्यवहार को लेकर चर्चाओं में रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media- X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 31 Dec 2024 1:12 PM IST

Video Viral : छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भोजराज नाग एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ठेकेदार के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है, जब सांसद भोजराज नाग रावघाट इलाके के दौरे पर थे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद फोन पर किसी ठेकेदार से बात कर रहे थे. बातचीत के दौरान सांसद ने गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, "रे बे, से बात करता है... कौन है बे?" जब ठेकेदार ने जवाब में पूछा, "आप कौन हैं?" तो सांसद ने गुस्से में कहा, "तेरा बाप बोल रहा हूं." इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी.

भुगतान में देरी बनी विवाद की जड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विवाद भाजपा सांसद के ट्रैक्टरों के लंबे समय से चल रहे भुगतान को लेकर हुआ था. ठेकेदार अजय साहू का कहना है कि भुगतान एक साल से भी ज्यादा समय से बकाया था. बात पर सहमति न जताने की वजह से दोनों के बीच तीखी बहस हुई. यह पूरी घटना किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.

सांसद ने पुलिस को दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

वीडियो के वायरल होने के बाद भोजराज नाग ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए. उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और उसे थाने लाने को कहा.

भोजराज नाग पहले भी अपने विवादित बयानों और व्यवहार को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. यह घटना उनके सार्वजनिक जीवन और राजनीतिक छवि पर नकारात्मक असर डाल सकती है. इस घटना ने नेताओं के सार्वजनिक व्यवहार और भाषा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

Similar News