अंडरगार्मेंट्स में छिपा स्पाई कैमरा! बहनों ने रचा तकनीकी नकल का तगड़ा षड्यंत्र, ऐसे पकड़ी गई रंगे हाथ | Video Viral
इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने प्रदेश सरकार और परीक्षा प्रणाली पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ में युवाओं के अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है. चीट माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.;
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से रविवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने प्रदेश में सरकारी परीक्षाओं की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित PWD असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान हाई-टेक तरीकों से नकल का प्रयास किया गया, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में शामिल अनुसूर्या नाम की युवती ने अपने अंडरगार्मेंट्स में स्पाई कैमरा छिपाकर सेंटर के अंदर प्रवेश किया. जैसे ही परीक्षा शुरू हुई, उसने प्रश्न पत्र को कैमरे की मदद से स्कैन कर बाहर बैठी अपनी बहन अनुराधा को भेजा, जो सेंटर के बाहर पहले से तैनात थी. अनुराधा ने स्कैन किए गए प्रश्नों को गूगल पर सर्च कर उनके उत्तर निकाले और फिर वॉकी-टॉकी और ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से बहन को अंदर बैठकर आंसर बताने लगी. बता दें कि यह परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की ओर से PWD विभाग में सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के 113 पदों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली.
रंगे हाथों पकड़ लिया
इस पूरे घटनाक्रम की भनक मिलते ही NSUI के कार्यकर्ताओं ने दोनों बहनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. तुरंत मौके पर पहुंची सरकंडा थाना पुलिस ने दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. उनके पास से स्पाई कैमरा, टैबलेट, मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी और ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किए गए.
NSUI और विपक्ष का विरोध
इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने प्रदेश सरकार और परीक्षा प्रणाली पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ में युवाओं के अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है. चीट माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. यह एक बेहद गंभीर मामला है और हम इसे विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे.' छत्तीसगढ़ व्यापम और जिला प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम को बेहद गंभीरता से लिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह नकल एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ज़रिए की जा रही थी. नियमानुसार नकल प्रकरण तैयार कर व्यापम को सौंपा गया है. पुलिस में FIR दर्ज कर ली गई है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. व्यापम ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी ताकि भविष्य में परीक्षाएं प्रभावित न हो.