गर्लफ्रेंड पर था शक, आधी रात को घर में घुसकर उतारा मौत के घाट; सुसाइड दिखाने के लिए लाश की हाथ में थमा दिया चाकू

Raipur News: रायपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि वह प्रियंका के साथ एक साल से अधिक समय से रिश्ते में था. उसे शक था कि प्रियंका उसके साथ धोखा कर रही हैं, जिससे उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे.;

( Image Source:  canava )

Raipur News: हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां पर एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिर पुलिस से बचने के लिए उसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची. मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, रायपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 23 साल की प्रियंका दास नर्स का काम करती थी. वह 8 और 9 अक्टूबर की रात अपने किराए के मकान में मृत पाई गईं. उसके हाथ में चाकू रखा हुआ था, जिससे यह लगे कि उसने सुसाइड किया हो. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की.

क्या है मामला?

प्रियंका की हत्या से इलाके में हड़ंकप मच गया. स्थानीय लोगों में डर है कि आखिर घर के अंदर कौन बच्ची को मारकर चला गया. पुलिस ने पड़ोसियों के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान 21 साल दुर्गेश वर्मा के रूप में की. वह रायपुर के बड़ा अशोक नगर का निवासी है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

आरोपी का बयान

पूछताछ में आरोपी दुर्गेश वर्मा ने गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह प्रियंका के साथ एक साल से अधिक समय से रिश्ते में था. उसे शक था कि प्रियंका उसके साथ धोखा कर रही हैं, जिससे उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे.

8 अक्टूबर की रात उसने एक सब्जी काटने वाला चाकू खरीदा और प्रियंका के घर गया. वहां दोनों के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर उसने प्रियंका को चाकू से हमला कर दिया. प्रियंका की मौत के बाद उसने चाकू प्रियंका के हाथ में रखकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया.

पुलिस का बयान

पुलिस ने हत्या में चाकू बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जल्द उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस घटना से प्रियंका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है शक के आधार पर कभी पति-पत्नी को तो कभी प्रेमी-प्रेमिका की हत्या करने के मामले सामने आते हैं.

Similar News