200-300 में चलेगी क्या? तुम्हारे साथ मणिपुर जैसा रेप करेंगे, बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस के सामने महिलाओं को किए अश्लील इशारे!

रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक ईसाई धार्मिक बैठक के बाद महिलाओं पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. महिलाओं पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए उन्हें गालियां दी गईं, अश्लील इशारे किए गए और अपमानजनक बातें कही गईं. भीड़ ने “मणिपुर बना देंगे” जैसी धमकियां दीं और बलात्कार व कपड़े फाड़ने की बात कही.;

( Image Source:  x-@TheMuslim786 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Aug 2025 8:16 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़ से एक बेहद चिंताजनक और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक बैठक में शामिल ईसाई महिलाओं को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया. महिलाओं पर जबरन धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाकर उन्हें अपशब्द कहे गए.

इतना ही नहीं, महिलाओं को धमकाया गया और पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ अभद्रता की गई. इतना ही नहीं, महिलाओं के रेट भी लगाए. उन्हें 200–300 रुपए में चलने की पेशकश की और मणिपुर बनाने की धमकी भी दी गई.

 महिलाओं ने बताई आपबीती

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वे एक धार्मिक बैठक के बाद शांतिपूर्वक बैठी थीं. तभी 10–15 लोग वहां चढ़कर आए, जोर-जोर से नारे लगाने लगे और कमरे में घुसने की कोशिश की. जब महिलाओं ने उन्हें रोका और डांटा, तो वे नीचे उतर गए. लेकिन जब महिलाएं भी नीचे आईं, तो उन्हें गंदी गालियां दी गईं, अश्लील इशारे किए गए और उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर धमकाया गया.

200 रुपय रेट “मणिपुर बना देंगे” की धमकी

महिलाओं के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि '200–300 रुपए में चलने' जैसी अश्लील बातें भी कीं. भीड़ ने कहा कि 'हम तुम्हारे साथ रेप करेंगे, मणिपुर जैसा हाल करेंगे.' कई महिलाओं ने बताया कि उनके कपड़े खींचने की कोशिश की गई और भीड़ में घसीटने की धमकी दी गई. यह बात और भी भयावह बन जाती है जब इसे मणिपुर की उस दर्दनाक घटना से जोड़ा जाता है, जहां एक ईसाई महिला को निर्वस्त्र कर भीड़ में घुमाया गया था.

महिलाओं को कहा चमार

एक महिला ने बताया कि जब उसने अपना पूरा नाम बताया, तो भीड़ में मौजूद लोगों ने उसे 'चमार' और 'नीच जाति' का कहकर अपमानित किया. पीड़ितों का कहना है कि हम अपने धर्म को मानते हैं और भारत में हर नागरिक को धर्म चुनने की आज़ादी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वे सरस्वती नगर थाने एफआईआर दर्ज करवाने गईं, तो पुलिस ने उनकी बात सुनने के बजाय शिकायत लिखने से मना कर दिया.

वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिलाएं अपने साथ हुई बदसलूकी की पूरी कहानी बता रही हैं. लोगों ने घटना पर गुस्सा जताते हुए प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, स्टेट मिरर इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. 

Similar News