'दोषियों को जल्द मिलेगी सजा', पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मामला फास्ट्र ट्रैक कोर्ट में है. जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.;
Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले ने राज्यभर में सनसनी फैला दी है. इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बयान देते हुए आश्वासन दिया है कि हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह एक बेहद गंभीर और दुखद घटना है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. सरकार इस केस को प्राथमिकता के आधार पर देख रही है.
मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश
मुकेश चंद्राकर एक सक्रिय और जनहित से जुड़े पत्रकार माने जाते थे. उनकी हत्या के बाद पत्रकार संगठनों और आम जनता में आक्रोश है. मांग की जा रही है कि इस मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच हो, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. सरकार ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
'मुकेश चंद्राकर अच्छे और साहसी पत्रकार थे'
बता दें कि मुकेश चंद्राकर के हत्या मामले में एसआईटी ने जांच करते हुए कई आरोपियों को नामजद किया, लेकिन अभी तक किसी को भी सजा नहीं मिल सकी. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मुकेश चंद्राकर अच्छे और साहसी पत्रकार थे. मैंने नक्सलियों का इंटरव्यू लेने वाले उनके वीडियो देखे हैं. उनकी हत्या उन्हीं के रिश्तेदारों ने की है.
विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वह उन्हें फास्टट्रैक कोर्ट में ले जाने और सजा दिलाने की कोशिश में लगी हुई है.