दस पत्नियों में नौ भागीं, एक मारी गई, शक के साये में दी दर्दनाक मौत; जंगल में दफ्न की लाश
जशपुर जिले में एक आदमी ने अपनी पत्नी को चोरी और बेवफाई के आरोप में मार डाला. महिला की लाश पांच दिन तक जंगल में सड़ती रही और बदबू आने लगी, इसके बाद सच का खुलासा हुआ. जंगल के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. कार्रवाई करते हुए धुला राम को गिरफ्तार कर लिया गया.;
Husband Killed Her Wife In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक ने चोरी से शक में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके आक्रामक रवैये की वजह से उनकी 9 पत्नियां पहले ही छोड़कर भाग गई थीं और 10वीं पत्नी को उसने खुद ही मार डाला. इस खबर से सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार, सुलेसा गांव में निवासी धुला राम (38) ने अपनी पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. महिला पर शादी समारोह में खाने का सामान और साड़ी चुराने करने का शक था. आरोपी ने पत्नी को मारकर उसकी लाश जंगल में सूखे पत्तों के ढेर के नीचे छिपा दी थी.
चोरी के शक में की हत्या
मृतक महिला पर शादी में चावल, खाना पकाने का तेल और कपड़े चुराने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया था. महिला की लाश पांच दिन तक जंगल में सड़ती रही और बदबू आने लगी, इसके बाद सच का खुलासा हुआ. हालांकि आरोपी ने पत्नी पर बेवफा होने का भी आरोप लगाया.
कैसे हुआ खुलासा?
महिला का शव बुरी तरह सड़ गया था, जिसकी वजह से दुर्गंध आने लगी थी. जंगल के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. कार्रवाई करते हुए धुला राम को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसने कहा कि अब मुझे अपने किए पर पछतावा हो रहा है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था. वह घर छोड़कर भागने की तैयारी कर रही थी. जब घर के सामान से जाते देखा तो उसका शक और बढ़ गया और गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने कहा कि धुला राम अपनी पत्नी बसंती बाई के साथ एक शादी समारोह में गया था, इसके बाद ही उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. रविवार दोपहर को एक नाले के पास जंगल इलाके में ग्रामीणों को बदबू आने लगी जब उन्होंने देखा तो एक महिला की लाश पड़ी थी. चेहरे की पहचान की गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि धुला अपनी 1वीं पत्नी को लेकर ज्यादा परेशान था, उसे डर था कि बाकी 9 की तरह वो भी न उसे छोड़ कर चली जाए. शक की वजह से उसने बसंती की जान ले ली.