मंच पर खुलेआम प्राइवेट पार्ट दिखाती रही डांसर, SDM साहब महफिल बनाकर उड़ाते रहे नोट- Kiss करने वाले 3 सिपाही सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का मामला अब प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भूचाल बन चुका है. उरमाल गांव में आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा शो के दौरान अश्लील नृत्य, अधिकारियों की मौजूदगी और खुलेआम नियमों की अनदेखी के आरोपों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है.;
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का मामला अब प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भूचाल बन चुका है. उरमाल गांव में आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा शो के दौरान अश्लील नृत्य, अधिकारियों की मौजूदगी और खुलेआम नियमों की अनदेखी के आरोपों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस पूरे विवाद में SDM तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया गया है, तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बाल संरक्षण आयोग ने भी कार्यक्रम में नाबालिगों की मौजूदगी की जांच के निर्देश दिए हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है.
ओडिशा से बुलाई गई थीं बार डांसर, मंच पर खुलेआम अश्लीलता
गरियाबंद जिले के उरमाल गांव में युवा समिति द्वारा 6 दिवसीय ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में ओडिशा से आई बार डांसरों ने मंच पर अश्लील डांस किया. आरोप है कि डांसर अर्धनग्न होकर कपड़े उतारती रहीं और खुलेआम आपत्तिजनक हरकतें की गईं. कार्यक्रम की अनुमति मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम से ली गई थी, जिनकी मौजूदगी भी कार्यक्रम स्थल पर बताई जा रही है.
SDM और पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
वायरल वीडियो में SDM तुलसी दास मरकाम के कार्यक्रम में मौजूद होने और उनके लिए विशेष सीट आरक्षित होने की बात सामने आई है. आरोप यह भी है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ पुलिसकर्मी मंच पर डांसर्स पर पैसे उड़ाते और उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार करते नजर आए.
वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM तुलसी दास मरकाम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. उनके खिलाफ जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो आज से जांच शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें :पाकिस्तानी कपल का अश्लील हरकत करते हुए Video Viral, TikTok पर लाइव आकर कर रहे थे ये काम
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP का एक्शन
गरियाबंद SP वेदव्रत सिरमौर्य ने कड़ा कदम उठाते हुए ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के साथ अभद्रता और मस्ती करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. निलंबित पुलिसकर्मियों में प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान, आरक्षक जय कंसारी शामिल हैं.
बाल संरक्षण आयोग ने मांगी 24 घंटे में रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग ने मामले को गंभीर मानते हुए निर्देश दिया है कि यह जांच की जाए कि कार्यक्रम में कोई नाबालिग या बच्चा मौजूद था या नहीं. आयोग ने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
आयोजन समिति के 14 सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें देवेंद्र राजपूत (31), गोविंद देवांगन (21), नरेंद्र साहू (38), हसन खान (53), हरदयाल नागेश (50), मुकेश अग्रवाल (40), लाल कृष्ण कश्यप (27), राजेश कश्यप (36), सचिन कश्यप (24), लीलाधर साहू (50), ललित कौशिक (38), विकास यादव (32), जम्बूधर (40) और उमेश यादव (25) शामिल हैं.
पहले भी दर्ज हुई थी शिकायत, लेकिन छूट गए थे आरोपी
इससे पहले एक स्थानीय युवक ने अश्लीलता फैलाने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर देवानंद राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, लेकिन उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया था.
महंगे टिकट और मोटी फीस में हुआ आयोजन
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में ओडिशा के कटक स्थित जय दुर्गा ओपेरा की डांसर्स को बुलाया गया था. शो 8, 9 और 10 जनवरी को होना था. डांसर्स की फीस 60 हजार रुपये प्रतिदिन तय की गई थी, जबकि एंट्री टिकट 200 से 400 रुपये तक रखे गए थे. शहरभर में इसका जोर-शोर से प्रचार भी किया गया था.