छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए दो नक्सली, अन्य लोगों की तलाश कर रही पुलिस
Naxalites Encounter In Chhattisgarh: बुधवार को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव-नारायणपुर बॉर्डर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. उनके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. इलाके में बाकी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.;
Naxalites Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव-नारायणपुर बॉर्डर पर बुधवार 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो नक्सली मारे गए. इसकी जानकारी बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने दी. नक्सलियों के पास से एक एके-47 रायफल और दो शव बरामद किए गए हैं।
कोंडागांव-नारायणपुर बॉर्डर के पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है. यहां अभी भी कुछ नक्सलियों के छिपे रहने की आशंका जताई गई है. बीते दिन छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में एक इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
बदमाशों के पास से मिले हथियार
पुलिस को एनकाउंटर स्थल से दो नक्सलियों की लाश के साथ एक AK-47 सहित कई हथियार मिले हैं. मारे गए दोनों नक्सलियों में रामे पर 5 और हलदर के पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जिले में मंगलवार की देर रात से ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी. छत्तीसगढ़ को नक्सलियों मुक्त करने के लिए लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है. पिछले कई महीनों में बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है, सरकार ने साफ कहा है कि यह कार्रवाई रुकने वाली नहीं है. अभियान जारी रहेगा और एक्शन लेते रहेंगे.
5 लाख के नक्सली ने किया सरेंडर
मंगलवार (15 अप्रैल) को रूपेश मंडावी उर्फ सुखदेव के नक्सली ने जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. उसने पुलिस के सामने खुद सरेंडर कर दिया. रूपेश ने बताया कि वह माओवादी विचारधारा से परेशान हो गया था और संगठन के अंदर बढ़ते मतभेदों के कारण उसने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया.
7 नक्सली हुए थे गिरफ्तार
बीजापुर जिले में 14 अप्रैल को दो अलग-अलग जगहों से कुल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इस बारे में पुलिस ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के डालेर गांव के जंगल से 6 छोटे स्तर के नक्सली पकड़े गए, जबकि एक और नक्सली मिरतूर थाना क्षेत्र के बेचापाल गांव के पास से गिरफ्तार हुआ. इन दोनों कार्रवाइयों में जिला बल (DRG), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने हिस्सा लिया. भैरमगढ़ से पकड़े गए नक्सलियों के पास से टिफिन बम, जिलेटिन की छड़ें, कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली के तार और खुदाई में इस्तेमाल होने वाले सामान भी बरामद किए गए हैं.