रायपुर से लापता, नागपुर से बरामद! दुर्ग की 4 नाबालिग लड़कियां नागपुर से बरामद, Insta फ्रेंड ने हीरोइन बनने के लिए मुंबई बुलाया था
छत्तीसगढ़ के दुर्ग से लापता हुई चार नाबालिग लड़कियों को नागपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया. ये लड़कियां रायपुर के महादेव घाट घूमने गई थीं और फिर एक इंस्टाग्राम पर मिले युवक के झांसे में आकर मुंबई जाने की योजना बना बैठीं. युवक ने उन्हें हीरोइन बनाने का लालच दिया था. पुलिस की तत्परता और मोबाइल ट्रैकिंग से लड़कियों को खोज निकाला गया, अब आगे की पूछताछ और नेटवर्क की जांच जारी है.;
Missing Durg girls found in Nagpur Railway Station: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से लापता हुई चार नाबालिग लड़कियों को नागपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया है. सभी लड़कियां 21 जुलाई को रायपुर के महादेव घाट घूमने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटीं, तो परिजन चिंतित हो गए. काफी तलाश के बाद जब कुछ सुराग नहीं मिला, तो मामला सुपेला थाना पुलिस तक पहुंचा.
लोकेशन ट्रैकिंग से मिली सफलता
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़कियों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जिसमें उनके नागपुर रेलवे स्टेशन के आसपास होने का पता चला. इसके बाद नागपुर पुलिस से समन्वय कर उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.
जांच में चौंकाने वाला खुलासा
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी की अगुआई में जांच शुरू हुई. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा की जांच से खुलासा हुआ कि लड़कियों की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी, जो खुद को मुंबई निवासी बताता था. उसने उन्हें मुंबई घूमाने और हीरोइन बनाने का लालच देकर बुलाया था.
मुंबई कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस
लड़कियों को ट्रेन से मुंबई ले जाया जा रहा था, लेकिन समय रहते नागपुर स्टेशन पर ही उन्हें रोक लिया गया. अब पुलिस युवतियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उस युवक और उसके संभावित गिरोह की जानकारी मिल सके. पुलिस को शक है कि यह किसी मानव तस्करी रैकेट से जुड़ा मामला हो सकता है.
अभिभावकों को चेतावनी
सीएसपी तिवारी ने माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें. इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर बढ़ती फर्जी पहचान और झूठे वादों के कारण बच्चे बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले में मुंबई लिंक को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है.