छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरी, 8 की मौत; कई मजदूर दबे

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरने से 30 से ज्यादा लोग दब गए. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हो गए. इस हादसे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. बचाव कार्य के लिए आसपास के इलाकों से भी टीमों को बुलाया गया है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Jan 2025 7:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ. रामबोड़ गांव में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट की चिमनी गिरने से 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 8 लोगों की मौत होने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बचाव कार्य के लिए आसपास के इलाकों से भी टीमों को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि प्लांट के निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है. ईश्वर से मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

पुलिस कर रही रेस्क्यू

मुंगेली जिले में हुए हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया. अब तक दो मजदूरों को मलबे से निकालकर बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि मलबे में अभी भी कुछ मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के प्रयास तेज़ी से जारी है.

Similar News