'उठी तो सबका मर्डर होगा', जीभ काटकर शिवलिंग के सामने पूजा करने लगी 16 साल की लड़की

छत्तीसगढ़ के सकती से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने अपनी जीभ काटकर शिव मंदिर में चढ़ाई और दो दिनों तक पूजा अर्चना के लिए बैठ गई. युवती ने इस दौरान एक नोट भी छोड़ा है. जिसमें लिखा कि अगर वो यहां से उठी तो मर्डर हो जाएगा.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 31 Dec 2024 5:50 PM IST

छत्तीसगढ़ के सकती से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिव मंदिर में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी. इस मामले को अंधविश्वास के रूप में देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्रा ने ऐसा भगवान की भक्ती के लिए किया. बताया गया कि जीभ काटने के बाद उसने उसे शिवलिंग पर अर्पित किया और दोबारा पूजा अर्चना करने बैठ गई. इस दौरान एक चिट्ठी भी मिली है.

ऐसा करने वाली युवती की पहचान आरुषी के रूप में हुई. वहीं जीभ अर्पित करने के बाद उसने एक चिट्ठी छोड़ी जिसमें लिखा कि अगर वो वहां से उठी तो उसका मर्डर हो जाएगा. वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी दो दिनों के बाद ही साधना से उठेगी. वहीं ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा जिसके बाद मंदिर में प्रवेश करने से बाकी लोगों को रोका जा रहा है.

किसी की नहीं आनी चाहिए आवाज

युवती द्वारा मंदिर में छोड़े नोट में लिखा कि अगर मैं अपनी जगह से उठ गई तो सभी का मर्डर हो जाएगा. उसने कहा कि जिस समय वह पूजा अर्चना कर रही है, उस दौरान किसी की भी आवाज नहीं आनी चाहिए. किसी भी व्यक्ति या फिर कार की उसे आवाज नहीं आनी चाहिए. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम युवती का इलाज करवाने पहुंची थी.

इलाज करवाने पहुंची पुलिस अस्पताल

जानकारी के अनुसार पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर इलाज के लिए पहुंची थी. लेकिन युवती ने मंदिर से उठने के लिए इनकार कर दिया. इसपर पुलिस की टीम ने कई बार परिजनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद परिजन नहीं माने और इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाने दिया गया और युवती अपनी पूजा अर्चना करती रही. वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले की जानकारी निकालने में जुटी हुई है कि आखिर युवती ने किन कारणों से ऐसा कदम उठाया. इसके पीछे का क्या कारण है. फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

Similar News