'मैं इसका खंडन करता हूं...' छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय वर्मा ने 'ऑपरेशन संकल्प' को क्यों बताया गलत?
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान 22 नक्सली मारे गए. अब राज्य ते डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय वर्मा ने कहा कि मैं ऑपरेशन संकपल्प के तहत 22 नक्सली के मारे गए बात का खंडन करता हूं. साल 2025 में अब तक 250 से ज्यादा माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.;
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों के बीच लगातार कार्रवाई कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार ने का लक्ष्य 2026 तक राज्य से नक्सलियों का खात्मा करना है. बुधवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 22 नक्सली मारे गए. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ में बवाल देखने को मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी और गृह मंत्री विजय वर्मा ने ऑपरेशन संकल्प को गलत बताया. एक प्रेस रिलीज में कहा, अलग-अलग खबरों बताया गया कि बीजापुर और तेलंगाना के जो बॉर्डर एरिया हैं, वहां पर संकल्प नाम का अभियान चलाया गया जो पूरा हो गया. मैं इस बात का पूरी तरह खंडन करता हूं.
एनकाउंटर पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 22 नक्सली ढेर हो गए. उनके पास से कई हथियार मिले. डिप्टी सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस या सुरक्षाबलों की ओर से संकल्प नाम से कोई अभियान नहीं चलाया है. इसमें 22 नक्सली के मारे जानें का आंकड़ा दिया गया है और यह आंकड़ा गलत है.
बड़े स्तर पर नक्सल विरोधी अभियान
राज्य पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे हैं. बुधवार को 22 नक्सली मारे गए. इससे एक दिन पहले मंगलवार को एक महिला नक्सली की मौत हुई थी. ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर, खाद्य सामग्री और रोजमर्रा की इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री मिली है.
8 नकस्ली ढेर
गुरुवार को तेलंगाना के मुलुग जिले में नक्सलियों ने IED से अटैक किया, जिसमें 5 पुलिस वाले शहीद हो गए. जहां यह धमाका हुआ वहां से छत्तीसगढ़ के सुकमा बॉर्डर से लगा हुआ इलाका है. नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट किया. बता दें कि सुकमा और तेलंगाना बॉर्डर सटा हुआ है. इलाके में ग्रेहाउंड बलों की जवाबी फायरिंगमें 8 नकस्ली मारे गए.
पुलिस ने माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य चंद्रन्ना और बंदी प्रकाश को भी एनकाउंटर स्थल से दूर ही ढेर कर दिया. साल 2025 में अब तक 250 से ज्यादा माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इनमें अधिकतर छत्तीसगढ़ के थे. गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही कहा था कि 2026 तक राज्य से पूरी तरह नक्सलवाद तो खत्म कर देंगे. इसके लिए लगातार तलाशी अभियान चलाए जाएंगे. इसलिए के तहत रोजाना नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.