शादी का फंक्शन अटेंड करने पहुंची थी नाबालिग, बाथरूम जाते समय हुआ रेप

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता अपने परिजनों के साथ शादी का फंक्शन अटेंड करने पहुंची थी. इसी दौरान आरोपी नाबालिग को बाथरूम से खींचते हुए खेतों की ओर ले गया और उसका रेप किया. पुलिस को शिकायत की गई. जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार है.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने परिवार के साथ शादी का फंक्शन अटेंड करने पहुंची थी. आरोपी भी इसी फंक्शन में मौजूद था. मौका देखते ही उसने नाबालिग को बाथरूम की ओर खींच ले गया और उसका रेप किया. हालांकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बाथरूम गई थी नाबालिग

जानकारी के अनुसार अपने माता-पिता के साथ इस शादी का फंक्शन अटेंड करने पहुंची थी. देर रात जब किशोरी बाथरूम गई तो शख्स उसे जबरन अपने साथ उठाकर ले गया और उसका रेप किया है. पीड़िता ने परिजनों को इस वारदात की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

अपने साथ खेत में ले गया आरोपी

बताया गया कि जिस समय पीड़िता बाथरूम के लिए पहुंची थी उसी दौरान 28 वर्षीय आरोपी बाथरूम के पास आया और जबरन उसे उठाकर अपने साथ खेत ले गया. वहां ले जाकर उसका रेप किया. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी की पहचान मनोज कुमार मरकाम के रूप में सामने आई है.

गांव के पास का रहने वाला आरोपी

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मनोज फरसगांव जिला का रहने वाला है. यह कोंडागांव के पास ही है. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64, 351 (2) BNS की धारा और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 (1) के तहत मामला दर्ज किया है.

मुश्किल से लोकेशन हुई ट्रैक

क्योंकी आरोपी रेप की इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार था. इसलिए अपनी लोकेशन को बार-बार बदल रहा था. इस कारण गिरफ्तारी में मुश्किलें आई. पुलिस एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि आरोपी लोकेशन बदलकर भागने की फिराक में था. लेकिन जैसे ही रायपुर के नाका के पास पहुंचा तो घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी की गई.

Similar News