'हेकड़ी दिखाई तो फेकवा देंगे', छत्तीसगढ़ के मंत्री का धमकी भरा Video वायरल; कांग्रेस ने उठाए सवाल
छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री जी महिलाओं को धमकी देते नजर आए. उन्हें ये कहते सुना गया कि अगर ज्यादा हेकड़ी दिखाई तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा देंगे. किसी ने वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद से ही ये तेजी से वायरल हो रहा है.;
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल मंत्री जी महिलाओं से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ज्यादा हेकड़ी दिखाई तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा देंगे. जिस समय मंत्री जी ये बात महिलाओं से कह रहे थे उस समय किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
हालांकि ये मामला रविवार का है. लेकिन इसपर अब कांग्रेस ने सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं रविवार को कृषि मंत्री नेताम और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन एक कार्यक्रम में पहुंचने के लिए ही दौरे पर गए थे.
महिलाओं ने रोका मंत्री का काफिला
अपनी शिकायतें मंत्रियों तक पहुंचाने के लिए महिलाओं ने उनका काफिला रोक दिया था. महिलाओं का कहना था कि बैंक से लिया गया उनका लोन माफ कर दिया जाए. जिस समय महिलाएं अपनी यही शिकायत मंत्री जी को सुना रही थी उसी समय श्रम मंत्री ने कहा कहा कि ज्यादा हेकड़ी दिखाई तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा देंगे. वीडियो किसी ने भीड़ में रिकॉर्ड किया और अपलोड करते ही वायरल हुआ. जिसपर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है.
सरकार कर रही है जांच
उन्होंने कहा की सरकार शांति से बात कर रही है. प्रशासन आपका सहयोग कर रहा है. लेकिन ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे. वहीं कृषि मंत्री नेताम ने महिलाओं को शांतिपूर्ण तरीके से समझया और उन्हें जाने देने को कहा. जिसके बाद महिलाओं ने उनके काफिले को जगह दी और उन्हें वहां से जाने दिया. उन्होंने महिला को आश्वास्त किया कि सरकार मामले की जांच कर रही है दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. लेकिन आपको भी बैंक की जानकारी लेने के बाद ही लोन लेना चाहिए था.
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
श्रम मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस तरह मंत्री अहंकार पूर्वक महिलाओं को फेंकने की बात कर रहे हैं वह सत्ता में चूर हो चुके हैं. प्रदेश की जनता की समस्याओं से इनको लेना देना नहीं है. जैसा अहंकार ये महिलाओं को दिखा रहे हैं. यह महिलाएं 2028 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंकेगी.