Begin typing your search...

फैजाबाद की हार का मिल्कीपुर में बदला, कौन हैं चंद्रभान पासवान, जिन्‍होंने BJP को दिलाई प्रचंड जीत?

Uttar Pradesh Milkipur bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव में 30 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 60,000 से अधिक मतों से हरा दिया है.

फैजाबाद की हार का मिल्कीपुर में बदला, कौन हैं चंद्रभान पासवान, जिन्‍होंने BJP को दिलाई प्रचंड जीत?
X
Uttar Pradesh Milkipur bypoll
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 8 Feb 2025 4:36 PM IST

Uttar Pradesh Milkipur bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 1,46,397 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61,710 वोटों से हराया है. अजीत प्रसाद सपा नेता और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. चंद्रभानु पासवान ने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ दोनों को धन्यवाद किया.

मिल्कीपुर सीट जून में सपा विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर उपचुनाव पहले नवंबर 2024 में 9 अन्य विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों के साथ होना था, लेकिन कोर्ट में लंबित मामले के कारण चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर उपचुनाव को टाल दिया.

कौन हैं बीजेपी के चंद्रभान पासवान?

चंद्रभान पासवान यूपी के रुदौली से 2 बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. वो पासी समाज से आते हैं. उनकी पत्नी भी राजनीति में हैं, जो जिला पंचायत के सदस्य हैं. वो एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार का सूरत में साड़ी का बिजनेस है.

चंद्रभान के अलावा पूरा परिवार व्यापार में एक्टिव है. इसके साथ ही रुदौली में भी उनका साड़ी का व्यापार चल रहा है. चंद्रभान पासवान पिछले 2 सालों से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर एक्टिव रहे हैं, जिसका इनाम पार्टी से उन्हें मिला है. साल 2022 में इस सीट से बीजेपी ने गोरखनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया था.

इतना महत्वपूर्ण क्यों है मिल्कीपुर सीट?

भाजपा के लिए मिल्कीपुर में जीतना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे समाजवादी पार्टी को जवाब देना चाहते हैं. इसके जरिए फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट पर हार का सपा से बदला लेना चाहती है. इसके अलावा विपक्ष का दावा है कि चंद्रभान पासवान पार्टी छोड़ चुके हैं. इसे लेकर अफवाह अब खत्म हो जाएगी.

India News
अगला लेख