Mahakumbh 2025: जब अपने क्रोध पर काबू नहीं कर पाए महाकुंभ में आए ये बाबा, देखें Video
प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंचे साधु संतों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में बाबा यूट्यूबर द्वारा पूछे गए सवालों पर नाराजगी जाहिर कर रहे है. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी बाबा थे जिन्होंने यूट्यूबर की पिटाई करके उन्हें वापस लौटा दिया.

महाकुंभ 2025 में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी के साथ देशभर से साधु संत भी सन्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कहते हैं कि इस मार्ग पर चलने के लिए किसी भी इनसान को सब मोह माया, जैसे क्रोध, ईर्ष्या लोभ का त्याग करना चाहिए. अगर इंसान इन सब चीजों का त्याग कर दे तो वो इस मार्ग पर चल सकता है. इसी तरह संसार के सभी मोह माया को त्यागकर तपस्वी साधु-संत महाकुंभ मेले में स्नान के लिए पहुंचे हैं.
क्योंकी बात हो रही मोह माया त्यागने की तो बता दें कि इस बार मेले में पहुंचे साधु संतों का गुस्सा भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके गुस्से का प्रमाण सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है. कई वीडियो इस समय वायरल हो रहे हैं. जिसमें साधु क्रोध करते हुए नजर आए. हालांकि लोगों ने रिएक्ट किया लेकिन वो रिएक्न साधुओं के ही पक्ष में दिखाई दिया.
हठ योगी बाबा ने की जमकर पिटाई
सोशल मीडिया पर एक Video वायरल हो रहा है. जिसमें एक साधु दिखाई दिए जिन्होंने काफी सालों से अपने हाथ ऊपर की ओर रखकर सीधे किए हुए हैं. उनके बारे में चर्चा है कि ऐसे हठ योग करने के कारण उनके हाथों ने काम करना बंद कर दिया, लंबे नाखून दिखाई दे रहे हैं. कहा जाता है उन्होंने अपने हाथ में कुछ पकड़ा हुआ है जिसके बारे में वो किसी को नहीं बताते. जब इस बारे में उनसे सवाल करने एक यूट्यूबर पहुंचा तो उन्होंने यूट्यूबर की धुनाई कर डाली. उनके पास रखे एक चिमटे को साधु ने उठाया और जमकर यूट्यूबर पर चलाना शुरू किया.
ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक साधु मोर पंख लिए झूले का सहारा लेकर खड़े हुए हैं. इसी दौरान एक बार फिर से एक यूट्यूबर ने उनके पास जाकर माइक आगे कर दिया और उनसे सवाल पूछने लगा. हालांकि साधु ने उस व्यक्ति के सवालों का जवाब नहीं दिया और गुस्सा हो गए. इतना ही नहीं उस मोर पंख से उसे मारने के लिए तैयार हो गए. लेकिन शख्स वहां तेजी से भाग गया. उनका भी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनाज वाले बाबा हुए गुस्सा
इसी तरह एक अनाज वाले बाबा भी हैं. जिनसे सवाल करने एक शख्स उनके पास पहुंचा. इस दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार शख्स ने कुछ सवाल किए तो उन्हें गुस्सा आ गया. हालांकि उन्होंने उसकी पिटाई तो नहीं की लेकिन उसे वहां से गुस्से में चले जाने को कहा और अपना माइक बंद करने को कहा. वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.