छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 2000 जवानों ने जंगल को घेरा, मुठभेड़ में 12 नक्सली हुए ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सेना और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर किया है. हालांकि अभी भी गोलीबारी रुक-रुक कर हो रही है. दरअसल तीन जिलों के सुरक्षा बल मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. जिसके तहत ये मुठभेड़ हुई.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने इस हमले में 12 नक्सलियों को ढेर किया है. इस संबंध में पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अधिकारियों का कहना है कि नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच करीब 9 बजे बीजापुर के ही एक जंगल में मुठभेड़ हुई. 

दरअसल नक्सलियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान करीब दो हजार जवान शामिल थे जिन्होंने मिलकर जंगल को घेरा और इस दौरान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी हुई. जवाबी हमले में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुकर गोलीबारी होती रही.

सुरक्षित है सुरक्षा बल

वहीं इस बीच इस बात की भी जानकारी सामने आई कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को नुकसान नहीं पहुंचा है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग राज्यों में अब तक कई मुठभेड़ हुईं है. जिसमें 26 नक्सलियों को मार गिराया है. हाल ही में 12 जनवरी को भी सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें पांच माओवादियों की मौत हुई थी.

अभियान में इन टीमों ने दिया साथ

वहीं नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में तीन जिलों के रिजर्व गार्ड (डीआरजी) CRPF और कोबरा कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन की टीम समेत सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन ने अभियान में साथ दिया है. सेना और नक्सलियों की इस मुठभेड़ से मौके से SLR और कई हथियार बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बीजापुर के जिले में 60 से 70 किलो वाले एक विस्फोटक का इस्तेमाल करके सेना की कार को उड़ाया गया था. उसममें आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. इस हादसे में कार ड्राइवर भी मौजूद था. फिलहाल अभी भी अभियान जारी है. जिसके तहत 50 से 70 अकस्लियों को अभी भी जवानों ने घेरे रखा हुआ है.

नक्सली हमले पर लगाई जाएगी लगाम

वहीं इस तरह के हमलों को रोकने के लिए पुलिस आम जनता की मदद लेने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस ने एक योजना की घोषणा की थी. जिसके तहत जो भी IED की जानकारी पुलिस को देगा उसे 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

Similar News