61 लाख दो और खत्‍म करो मामला, व्‍यापारी को झूठे रेप केस में फंसाने वालों को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला ने बिजनैसमैन पर ब्लातकार के झूठे आरोप में फंसाकर उसे जेल में बंद करवा दिया. हालांकि महिला और उसके साथियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की. लेकिन जेल में बंद आरोपी के परिजनों ने 60 लाख में सौदा किया. आरोपी जैसे ही पैसे लेने पहुंचे पुलिस ने रंगे हाथों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

छत्तीसगढ़ से चौका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक बिजनेसमैन को फंसाकर उसके रिश्तेदार से 5 लाख रुपये वसूलने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुससार महिला ने बिसापुर में एक बिजनैसमैन के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट लिखवाई थी. फिलहाल बिजनसमैन इस समय जेल में बंद है.

वहीं बिजनेसमैन को जेल में बंद करवाने के बाद महिला के साथी ने शख्स के परिजन से मुलाकात की और समझौता करने के लिए 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी. हालांकि एक करोड़ की इस रकम को कम करके 61 लाख में सौदा तय हुआ था. अब तक पांच लाख रुपये आरोपियों को दे दिए थे. अगली बार बिजनेसमैन के परिजन पांच लाख रुपये देने गए तो आरोपियों को शहर के घड़ी चौक के पास पहुंचे. पुलिस को इसकी सूचना पहले से ही थी पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों रंगे हाथ पकड़ा.

पूरे पैसे मिलने के बाद बदल देगा बयान

जानकारी के अनुसार आरोपी ने बिजनेसमैन के साले को आरोपी संतोष ने पूरे पैसे मिलने के बाद बलात्कार मामले में जेल में बंद उसके जीजा के पक्ष में पीड़िता द्वारा बयान दिलवाने का आश्वासन दिया था. उसने बताया कि इसकी जानकारी शिकायतकर्ता महिला को भी है. उसे भी इसकी जानकारी है. वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जिस जगह आरोपियों को पैसे लेने बुलाया गया वहां पुलिस पहले ही सिविल ड्रेस में जा पहुंची. वहां मौजूद पुलिस ने रंगे हाथ आरोपियों को पैसे लेते हुए पकड़ लिया.

नकदी स्कूटी और कार बरामद

वहीं मौके पर सिविल ड्रेस में पुलिस ने पहुंचकर पांच लाख रुपये का बैग, स्कूटी और आरोपियों की कार को जब्त किया है. साथ ही उनके खिलाफ धारा 308 (2), 309 (7), 61 (2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में संतोष विश्वकर्मा, कमलेश देवांगन, सुदनलाल मनेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है. 

Similar News