बिलासपुर में लड़कियों की खुलेआम गुंडागर्दी, दो युवकों से मांगे पैसे, मना करने पर पीटा और आंखों में डाली मिर्ची
Bilaspur Viral Video: बिलासपुर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दो लड़कियां एक युवक की पिटाई करते दिख रही हैं. उन्होंने पहले तो पैसों की डिमांड की और मना करने पर लड़कों को थप्पड़ मारे साथ ही उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर तक डाल दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;
Bilaspur Viral Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीच सड़क पर दो लड़कियों की खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली. दोनों एक युवक की जमकर पिटाई करते नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि युवतियों ने पैसे नहीं देने के कारण युवक को पीटा है.
वायरल वीडियो में देखने को मिला कि लड़कियों ने अपनी गाड़ी रोकी और फिर लड़कों को थप्पड़ पे थप्पड़ मारने लगीं. पीड़ित को पहले मारा फिर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. यह मामला रविवार (28 सितंबर) का बताया जा रहा है.
युवक की बेरहमी से पिटाई
वायरल वीडियो में साफ दिखा रहा है कि दोनों लड़कियां सरगिट्टी क्षेत्र में पहुंचती हैं. युवतियों ने अपनी गाड़ी रोकी और दोनों युवकों ने पैसे मांगे इसके बाद उनकी लड़ाई हो गई. एक युवती ने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं दूसरी ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया, जिससे वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
आरोपी लड़कियां शहर में संदिग्ध की तरह घूम रही थीं. उन्होंने बाइक पर पीड़ितों को बस स्टैंड रायपुर रोड की ओर जाते देखा, तभी लड़कियों ने उन्हें रोका और पैसे मांगने लगी. लड़कों ने मना किया तो विवाद खड़ा हो गया.
लूपलाट की घटना
वीडियो में दोनों युवतियों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा है. उनकी स्कूटी से नंबर प्लेट भी गायब है. अब शक हो रहा है कि कहीं ये कोई गैंग तो नहीं जो लोगों को लूटती है. वीडियो पर पुलिस संज्ञान लिया. पुलिस ने कहा कि हमें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत हुई तो उचित कार्रवाई करेंगे.
युवक ने की सुसाइड की कोशिश
इससे पहले शनिवार को बिलासपुर से प्यार में धोखा और रेप केस में एक युवक को फंसा दिया गया, जिससे वह काफी परेशान हो गया. युवक ने आत्महत्या कर ली. उसके घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने अपने दर्द और धोखे के बारे में बताया.
यह मामला अग्रसेन चौराहे के साकेत अपार्टमेंट का है. मृतक गौरव सवन्त्री (29) यही पर रहता था. कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था. शनिवार की शाम उसने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट लिखा और उसके बाद घर से बाहर चला गया. जब परिजनों को वह नोट मिला, तो वे घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.