नाराज होकर छोड़ा अपना आशियाना, फिर जा पहुंची दोस्त के घर, सहेली की मां ने शराब पिलाकर जबरदस्ती कराया देह व्यापार

बिलासपुर में एक नाबालिक लड़की घर से नाराज होकर चली गई. फिर उसने अपनी दोस्त के घर रहने की सोची, जहां उसकी सहेली और मां ने उसे धोखा दिया. वह नाबालिग को शराब पिलाकर उससे देह व्यापार करवाते थे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी कर ली है.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Oct 2025 6:11 PM IST

बिलासपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. घर से नाराज होकर अपनी सहेली के घर शरण लेने पहुंची एक नाबालिग को वहां धोखे और अत्याचार का शिकार होना पड़ा. सहेली की मां ने उसे भरोसे का हवाला देकर अपने घर में रखा, लेकिन जल्द ही शराब पिलाकर उसकी जिंदगी को अंधेरे में धकेल दिया.

नाबालिग को नशे की हालत में जबरन देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया गया. घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जांच शुरू हुई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को मुक्त कराया और आरोपी महिला, उसकी बेटी समेत दलालों को गिरफ्तार किया.

लड़की को देह व्यापार में धकेला

सहेली की मां कालिका तिवारी (32) ने शुरुआत में तो लड़की को पनाह दी, लेकिन असली मकसद कुछ और ही था. कालिका ने शहर में देह व्यापार के लिए पहले से ही कुख्यात दलाल विक्की भोजवानी (40) से संपर्क किया. धीरे-धीरे मासूम को शराब पिलाकर उसे अपने काबू में ले लिया गया. हर रात लड़की को कमरे में बंद कर दिया जाता और ग्राहकों के हवाले कर दिया जाता. इतना ही नहीं, उसे लेकर रायगढ़ तक भी जाया गया, जहां वही डरावना सिलसिला जारी रहा.

परिवार की शिकायत और पुलिस की मुहिम

नाबालिग के परिवार ने जब उसकी गैरहाजिरी देखी तो सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामला अपहरण का दर्ज हुआ और पुलिस ने तलाश शुरू कर दी. तीन दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि लड़की कालिका तिवारी के कब्जे में है. तुरंत दबिश दी गई और नाबालिग को उसके स्वजन के हवाले कर दिया गया.

मासूम ने सुनाई

पुलिस की मौजूदगी में हुई पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसे रोज शराब पिलाकर अलग-अलग लोगों को सौंपा जाता था. सहेली की मां उसे कमरे में बंद रखती थी और कभी-कभी रायगढ़ ले जाया जाता था. इस बयान ने पुलिस की जांच को नई दिशा दी.

गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई

नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने कालिका तिवारी, उसकी बेटी और दलाल विक्की भोजवानी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो और संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. शहर में आरोपितों की रैली निकाली गई ताकि यह मैसेज दिया जा सके कि अपराधियों को किसी भी हाल में पनाह नहीं दी जाएगी.

विक्की भोजवानी का पुराना कनेक्शन

जांच में सामने आया कि विक्की भोजवानी कोई नया खिलाड़ी नहीं है. मोपका चौकी पुलिस ने पहले गुलाब नगर कॉलोनी में उसकी गिरफ्तारी की थी, जहां उसने अलग-अलग शहरों से युवतियों को लाकर देह व्यापार में शामिल किया था. अब उसका रायगढ़ कनेक्शन भी उजागर हुआ है.

मोबाइल और कॉल डिटेल की जांच

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. इसमें विक्की के ग्राहकों और देह व्यापार से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि इस जाल में और लोग शामिल हो सकते हैं और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

समाज के लिए चेतावनी

एक मासूम लड़की का यह सफर सिर्फ व्यक्तिगत त्रासदी नहीं बल्कि समाज के लिए चेतावनी है. यह केस दिखाता है कि कभी-कभी अपराधियों के चेहरे मासूमियत के पीछे छिपे होते हैं और हमें सतर्क रहना होगा. पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने लड़की को नरक से बाहर निकाला, लेकिन सवाल यह है कि कितनी और मासूम जिंदगियां ऐसे जाल में फंसी हुई हैं.

Similar News