VIDEO: फुल नाइट एंजॉय का टैग, अब मुस्लिम हो खाओ गौमांस और जबरन खतना; लव जिहाद की रूह कंपा देने वाली कहानी!
महिला वीडियो में कहती है 'हर बार मेरे से साथ संबंध बनाकर गर्भवती करते गर्भबात करा देता था. लेकिन जब मैं चौथी बार मां बनी तो डर के मारे बताई भी नहीं और जब मेरे पेंट में चार महीने का बच्चा हुआ तो, ये मेरे पास आए तो मैंने डॉक्टर के पास जाने को कहां तो वहां से रिपोर्ट में पॉजटिव आई फिर मैंने इन्होंने अपने घर में बताया तो चार लोगों के सामने मेरी शादी हुई और बच्चा हो गया.';
Bhilai Love Jihad Case सोशल मीडिया पर वायरल होती कहानियों के पीछे कभी-कभी ऐसा सच छिपा होता है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने एक युवती की पूरी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया. भिलाई नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की 26 वर्षीय पीड़िता ने जो कहानी बताई, वह सिर्फ एक एफआईआर नहीं, बल्कि एक महिला की टूटी हुई आत्मा की पुकार है. आरोपी बादशाह खान (उम्र 28 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन जो बीत गया, वो उसकी जिंदगी से कभी नहीं मिट सकेगा.
युवती के अनुसार, बादशाह ने खुद को प्रेमी के रूप में पेश किया. लेकिन जल्द ही वह प्रेम एक भयावह कैद में बदल गया. आरोप है कि आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाकर उसे कई बार गर्भवती किया, लेकिन हर बार जबरदस्ती गर्भपात कराया. तीसरी बार जब युवती ने बच्चे को जन्म देने की इच्छा जताई, तो उस पर दबाव डाला गया कि वह एक अज्ञात उर्दू दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करे और दावा किया गया कि वे पति-पत्नी हैं - बिना किसी वैध शादी या निकाह के.
धर्म परिवर्तन के लिए यातना, और एक मासूम की मजबूरी
सबसे दर्दनाक आरोप यह है कि युवती को जबरदस्ती गाय का मांस खाने के लिए मजबूर किया गया और बार-बार उसके साथ मारपीट कर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया. यही नहीं, जब वह किसी तरह इस यातना को सहती रही, तो एक और क्रूर वार हुआ – उसके पांच साल के बेटे का खतना, उसकी इच्छा के खिलाफ.
‘फुल नाइट एंजॉय, बुक नाउ’, और
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि बादशाह अपनी दुकान "छत्तीसगढ़ स्टूडियो" के ज़रिए लड़कियों को अभिनेत्री बनाने का लालच देकर फंसाता था. जब युवती इस जाल में आ गई, तो उसके साथ लगातार शोषण हुआ. बाद में उसकी तस्वीरें फेसबुक पर डाल दी गईं, साथ ही लिखा गया - ‘फुल नाइट एंजॉय, बुक नाउ’, और उसका नंबर सार्वजनिक कर दिया गया. इसके बाद पीड़िता को अश्लील कॉल्स और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा.
शादी से पहले तीन बार गर्भपात कराया...
महिला वीडियो में कहती है 'हर बार मेरे से साथ संबंध बनाकर गर्भवती करते गर्भबात करा देता था. लेकिन जब मैं चौथी बार मां बनी तो डर के मारे बताई भी नहीं और जब मेरे पेंट में चार महीने का बच्चा हुआ तो, ये मेरे पास आए तो मैंने डॉक्टर के पास जाने को कहां तो वहां से रिपोर्ट में पॉजटिव आई फिर मैंने इन्होंने अपने घर में बताया तो चार लोगों के सामने मेरी शादी हुई और बच्चा हो गया.'
नमाज पढ़ाने और कलमा पढ़ने का दवाब
इसके आगे महिला कहती है कि 'इन्होंने 6 महीने के बच्चे का खतना कराने की बात कहीं तो मैंने मना कर दिया और कहा कि छोटा हैं बेचारा दर्द होगा तो इन्होंने कहा कि नहीं मेरा भी हुआ है, फिर ढ़ाई साल बाद बच्चे का खतना करा दिया फिर भी मैंने वो दर्द मैंने बर्दाश्त किया इसके बाद फिर इन्होंने मेरे साथ धर्म परिवर्तन वाली बात करने लगे, फिर मेरा नाम बदला और नमाज पढ़ने और कलम पढ़ने के लिए मजबूर करने लगे. '
अगर गौ मांस नहीं खाई तो मार दूंगा
महिला ने आगे कहा कि, 'इसके साथ ही मुझे बहुत प्रताड़ित किया जाता था. मैं पेट से थी तो बहुत परेशान किया था. महिला आगे कहती है इतना ही नहीं ये मेरे साथ संबंध रखने के बावजूद और भी लड़कियों के साथ संबंध रखता था और ये एक नाबालिग के साथ रेप मामले में जेल भी जा चुका है. इस बात उस समय की है जब मैंने बच्चे को जन्म दिया था. वहीं महिला आगे कहती है जब मेरे बच्चे का खतना हो रहा था तो इसने मुझे जबरदस्ती गौ मांस खिलाया और कहा कि अब तो तुम मुसलमान हो अगर तुम ऐसा वैसा करोगी तो जान से मार देंगे.'