महासमुंद के बाद गरियाबंद में फैला दंतैल हाथी का आतंक, 20 गांव में हाई अलर्ट
छत्तीसगढ़ में हाथियों का खौफ कम नहीं हो रहा है. महासमुंद में आंतक मचाने के बाद अब एक हाथी अपने दल से बिछड़कर गरियाबंद पहुंच गया है. इसके चलते वन विभाग ने लोगों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है.;
छत्तीसगढ़ में हाथी का खौफ बढ़ता जा रहा है. जहां हाथी ने पहले महासमुंद में हड़कंप मचाया. अपने दल से बिछड़ने के बाद यह छोटा हाथी गरियाबंद जिले की ओर बढ़ रहा है. हाथी पर निगरानी रखने के लिए वन विभाग मुस्तैदी में है. हाथी के इस मूवमेंट के बाद 20 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
इस दंतैल हाथी के कारण वन विभाग की तरफ से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के बम्हनदेंही, नाचनबाय, गुण्डरदेही, और तरजुंगा सहित 20 में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वन विभाग ने गांव वालों को सतर्क रहने के लिए कहा है.खासतौर पर जंगल और खेत के आसपास जाने से मना किया है.
वन विभाग ने लोगों को किया सतर्क
हाथी की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए वन विभाग की टीम जुट गई है. इस मामले में घर-घर जाकर लोगों को सूचित करने के साथ-साथ सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. इतना ही नहीं, व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए भी लोगों को इस बारे में चेतावनी दी जा रही. जहां एक ओर दंतैल हाथी के चलते लोगों में डर का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर हाथी को देखने के लिए लोग बेकाबू हो रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हाल में हाथी के पास जाने से बचें.
वन विभाग की खास अपील
हाथी के मुवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों के लिए खास निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि सुबह और शाम खेत-खलिहान न जाएं, बच्चों और बुजुर्गों को घर के आसपास ही रखें और वन विभाग की सूचना और निर्देशों का पालन करें. ग्रामीणों से अपील है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वन विभाग के निर्देशों का पालन करें और हाथी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.