शख्स ने निगला जिंदा चूजा, दम घुटने से हुई मौत, डॉक्टर बोला - पहली बार देखा ऐसा मंजर

अंबिकापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है, जहां पर एक शख्स की जान चली गई है. जान जाने की वजह जान होश उड़ जाएंगे. शख्स ने जिंदा मुर्गे का चूजा निगल लिया है. शख्स की जान जाने के बाद उसके परिवार और गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 7 Dec 2025 5:41 PM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छींदकालो से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक 35 साल के युवक ने जिंदा चूजा निगल लिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई, यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए हैरान करने वाली थी, क्योंकि युवक की मौत की वजह शुरुआत में किसी को समझ नहीं आई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

परिवार वालों ने बताया कि युवक आनंद यादव नहाने के बाद अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा. उसे तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरू में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि आनंद के गले में एक 20 सेंटीमीटर लंबा चूजा फंसा हुआ था.

पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर संतू बाग ने बताया कि ऐसा मामला उनके 15 हजार शवों के पोस्टमार्टम के अनुभव में पहली बार देखा गया है. चूजे का एक हिस्सा आनंद की श्वास नली में और दूसरा हिस्सा खाने की नली में फंसा हुआ था, जिससे दम घुटने के वजह से उसकी मौत हो गई.

क्या तंत्र-मंत्र का चक्कर?

ग्रामीणों का कहना है कि आनंद यादव के कोई संतान नहीं थी और शायद संतान प्राप्ति के लिए उसने तंत्र-मंत्र या जादू-टोने का सहारा लिया था. हालांकि, यह सिर्फ एक आशंका है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच

आनंद की मौत के बाद उसके परिवार और गांव में सनसनी फैल गई है. डॉक्टरों के अनुसार, जिंदा चूजा निगलने के दौरान गले में फंसा चूजा उसकी मौत का कारण बना. यह घटना पूरी तरह से हैरान करने वाली है. पुलिस ने अब इस मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है ताकि सच का पता चल सके.

Similar News