VIDEO: बाप अपराधी, तू क्या बोलेगा, चल हट? तेजस्वी बोले- ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक ने सदन का माहौल गरमा दिया. बहस इतनी बढ़ गई कि सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को ‘लुटेरा’ तक कह डाला, इतना ही नहीं आगे कहा कि तू क्या बोलेगा ज्यादा, तेरा बाप लुटेरा है जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि ज्यादा जोर बोलोगे तो गीला हो जाएगा.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 25 July 2025 12:25 AM IST

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक ने सदन का माहौल गरमा दिया. बहस इतनी बढ़ गई कि सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को ‘लुटेरा’ तक कह डाला, इतना ही नहीं आगे कहा कि तू क्या बोलेगा ज्यादा, तेरा बाप लुटेरा है जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि ज्यादा जोर बोलोगे तो गीला हो जाएगा.

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन जमकर हंगामेदार रहा. सदन के दूसरे सत्र में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस छिड़ गई. तेजस्वी ने वोटर वेरिफिकेशन में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि BLO खुद फर्जी साइन कर रहे हैं. इसी पर सम्राट चौधरी भड़क गए और निजी हमले पर उतर आए. उन्होंने तेजस्वी को निशाना बनाते हुए कहा, “जिसका बाप अपराधी हो, वो क्या बोलेगा? चल हट लुटेरे...!”

इस बयान पर लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने भी मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि अगर वे सदन में होते तो सम्राट का "बुखार छुड़ा देते." उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग “गुंडा पार्टी” वाले हैं जो पारिवारिक मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखते.

पेपर लीक और मुख्यमंत्री को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप

तेजस्वी ने बिहार में लगातार पेपर लीक होने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य पेपर लीक में नंबर वन बन चुका है. इसपर सम्राट चौधरी ने विरोध जताते हुए कहा कि अब तक बिहार में कोई पेपर लीक नहीं हुआ. इसके बाद दोनों नेताओं में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई. तेजस्वी ने CM नीतीश कुमार को भाजपा द्वारा “हाईजैक” किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य को एक सक्रिय और मजबूत मुख्यमंत्री की जरूरत है, ना कि “अचेत अवस्था” वाले नेतृत्व की.

मुस्लिम पहचान पर विवादित बयान से फिर गरमाया माहौल

AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने सदन में कहा कि मुस्लिमों की दाढ़ी-टोपी और मस्जिद देखकर उन्हें बांग्लादेशी समझा जा रहा है. माले विधायक महबूब आलम ने भी SIR के जरिए गरीबों और दलितों को वोटिंग से वंचित करने की साजिश का आरोप लगाया. सदन के बाहर महागठबंधन के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जरूरत पड़ने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी. वहीं, भाजपा नेताओं ने इसे विपक्ष की हार का डर करार दिया.

Similar News