RJD की जगह बीजेपी को दिया पत्नी ने वोट, पति ने सरेआम बरसाए थप्पड़, निकाला घर से | Video Viral
वीडियो के ऊपर लिखा हुआ था, 'पति बोला आरजेडी को वोट दो, पत्नी बोली बीजेपी तो पीट दिया.' यह क्लिप पोस्ट होते ही वायरल हो गई. कुछ ही घंटों में हजारों लोग इसे देखने और अपनी राय देने लगे. कुछ यूजर्स ने इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किए, तो कुछ ने गंभीर होकर परिवार में एक-दूसरे की पसंद का सम्मान करने की बात कही.;
भारत में चुनाव का मौसम हमेशा से बहुत जोशपूर्ण और गर्म रहा है. लोग अलग-अलग पार्टियों के लिए उत्साह दिखाते हैं. लेकिन इस बार बिहार में चुनावी गर्मी सचमुच एक घर के अंदर घुस आई. एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें बिहार का एक शादीशुदा जोड़ा आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहा है. वजह सिर्फ इतनी थी कि पत्नी ने पति की पसंदीदा पार्टी को वोट नहीं दिया. यह घटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान हुई थी.
वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले शख्स के मुताबिक, पति राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का समर्थक है. उसे पूरा यकीन था कि उसकी पत्नी भी उसी पार्टी को वोट देगी. लेकिन जब पत्नी ने खुलकर बताया कि उसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट डाला है, तो बातचीत एकदम से गुस्से भरी बहस में बदल गई. पड़ोसी इस जोड़े को शांत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मामला हाथ से निकलता चला गया.
पति ने बरसाया पत्नी पर थप्पड़
एक्स हैंडल पर पोस्ट हुई इस छोटी सी क्लिप में साफ दिख रहा है कि पति अपनी पत्नी पर गुस्सा होकर उसे थप्पड़ मारता है और घर से बाहर धकेलने की कोशिश करता है. पत्नी खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर चला रही थी. इतना शोर सुनकर आस-पास के पड़ोसी सड़क पर जमा हो गए. उन्होंने पति को रोकने के लिए बीच-बचाव किया और महिला को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन पति का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. वह लगातार चिल्लाता रहा, जबकि लोग उसे समझा रहे थे.
ऐसा रहा यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो के ऊपर लिखा हुआ था, 'पति बोला आरजेडी को वोट दो, पत्नी बोली बीजेपी तो पीट दिया.' यह क्लिप पोस्ट होते ही वायरल हो गई. कुछ ही घंटों में हजारों लोग इसे देखने और अपनी राय देने लगे. कुछ यूजर्स ने इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किए, तो कुछ ने गंभीर होकर परिवार में एक-दूसरे की पसंद का सम्मान करने की बात कही. इंटरनेट पर ज्यादातर लोग इस जोड़े को सलाह दे रहे हैं कि वे राजनीति से ज्यादा अपनी शादी और रिश्ते को महत्व दें. एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय चुनाव नौसिखियों के लिए नहीं है. यहां तो घर तक आ जाते हैं मुद्दे!.' दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, 'पागल औरत है, पति को बोलती RJD को दिया, लेकिन अंदर जाकर भाजपा को दे आती है.' एक और व्यक्ति ने समझाते हुए लिखा, 'राजनीति आपके घर के दरवाजे पर खत्म होनी चाहिए, उसे अंदर लेकर घर तोड़ना नहीं चाहिए. पति-पत्नी का रिश्ता वोट से नहीं, विश्वास और प्यार से चलता है. चाहे राजद को वोट दो या भाजपा को, लेकिन घर में 'घरेलू संसद' शुरू कर दोगे तो अगले चुनाव में दोनों ही हार जाएंगे. सबक यह है कि लोकतंत्र देश में चलाओ, घर में शांति रखो!.'