कौन था मोस्ट वांटेड अजय राय, STF ने एनकाउंटर में किया ढेर; इन संगीन मामलों का था आरोपी

पटना के जक्कनपुर इलाके के संजय नगर में कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर किया गया. यह घटना रात करीब 10 बजे की है. आरोपी की पहचान अजय कुमार राय उर्फ ​​काका के रूप में हुई है, जो एक लुटेरा और चंदन सोनार गिरोह का प्रमुख सदस्य था. वह सोने की लूट के लिए जाना जाता था.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 Dec 2024 11:11 AM IST

Ajay Rai Encounter In Bihar: बिहार पुलिस ने लूटपाट और सोने की रॉबरी करने वाले कुख्यात आरोपी अजय राय का एनकाउंटर कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (13 दिसंबर) को देर रात एसाईटी ने राय को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया. पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अजय राय मारा गया.

जानकारी के अनुसार, पटना के जक्कनपुर इलाके के संजय नगर में कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर किया गया. यह घटना रात करीब 10 बजे की है. आरोपी की पहचान अजय कुमार राय उर्फ ​​काका के रूप में हुई है, जो एक लुटेरा और चंदन सोनार गिरोह का प्रमुख सदस्य था. वह सोने की लूट के लिए जाना जाता था.

मारा गया अजय कुमार राय

एनकाउंटर के बारे में स्पेशल टास्क फोर्स के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि अजय राय बिहार में बैंक डकैती के मामलों में भी आरोपी था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ सदस्य दिवाकर कुमार को गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद एसटीएफ और पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने इलाके में तलाशी शुरू किया. फिर जैसे ही उन्होंने एक घर का दरवाजा खटखटाया, अजय राय और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उनके दो साथी भागने में कामयाब हुए.

पुलिस ने बरामद किए हथियार

मुठभेड़ के दौरान करीब 12 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्तौल, गोला-बारूद और इस्तेमाल किए गए कारतूस बरामद हुए हैं. जक्कनपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) ऋतुराज सिंह ने मुठभेड़ में अजय राय की मौत की पुष्टि की.

कौन था अजय राय?

अजय राय के खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज है. उस पर हरियाणा, सारण और बिहार के आरा में नौ आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से अधिकतर मामले सारण में थे. वह छपरा का रहने वाला था. राय को डकैती, हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन समेत कई अपराधों में दोषी ठहराया गया था. उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. बता दें कि पिछले छह सालों में पटना में यह दूसरी बड़ी पुलिस मुठभेड़ है. इससे पहले 2018 एनकाउंटर हुआ था, जिसमें पाटलिपुत्र स्टेशन के पास ईस्ट गोला रोड पर एक और कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार शर्मा उर्फ ​​मुचकुंद मारा गया था.उस पर 50,000 रुपये का इनाम था.

Similar News