राष्ट्रगान के बीच में ये क्या करने लगे बिहार के मुख्यमंत्री, वीडियो देख यूजर्स बोले- सठिया गए हैं नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर अपने बयानों और व्यवहार के कारण चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह राष्ट्रगान के दौरान अजीब हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 20 March 2025 10:24 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर अपने बयानों और व्यवहार के कारण चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह राष्ट्रगान के दौरान अजीब हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार भी मौजूद थे. इसी दौरान राष्ट्रगान शुरू हुआ, लेकिन नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान बातचीत करने लगे, जो कैमरे में कैद हो गया.

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. लोग इस पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ लोग इसे अनुशासनहीनता कह रहे हैं, तो कुछ इसे अनजाने में हुई गलती बता रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री अपने अजीबो-गरीब व्यवहार के कारण सुर्खियों में आए हैं. इससे पहले भी वह कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहे हैं.

'आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है'- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है. कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का! आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.

वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

वहीं वीडियो वायरल होने पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं एक यूजर्स ने लिखा कि, राष्ट्रगान का भी सम्मान नहीं कर पाये बीजेपी के उस्ताद पलटूराम जी हद ह जी . अब तक दूसरी पार्टी का कोई भी नेता होता है संघियों का छद्म राष्ट्रवाद जग गया है. लेकिन क्या करें जिस के बैसाखी से मलाई चाट रहे हैं उस फूफा को कैसे नाराज करें.

तो किसी ने लिखा कि क्या नीतीश को पॉलिटिकल से संन्यास लेना चाहिए? देशद्रोही नीतीश कुमार, वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि हमारे बिहारी भाषा में एक शब्द बोला जाता है सठिया गए हैं. ये शब्द पूरा पूरा नीतीश चाचा पर लागू होता है. अब इनको न तो अपने उमर का लिहाज है न कुर्सी का और न ही अपनी शिष्टा और गरिमा का. जो मन करे बोल देते हैं जो दिल में आए कर देते हैं अब इनको सन्यास ले लेना चाहिए राजनीति से.

Similar News