कौन होगा बिहार का अगला CM? विधानसभा चुनाव से पहले उपेन्द्र कुशवाहा के दावे से मचा घमासान
उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के अगले सीएम के नाम का दावा किया है. उन्होंने कहा सोमवार को कहा कि 2025 में फिर से सीएम नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन की सरकारी बनेगी. कुशवाहा ने कहा कि सभी जगह से आ रहे फीडबैक बता रहे हैं कि अगली बार भी बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत हो गई.;
Bihar Election 2025: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अभी से राजनीतिक दलों ने अपनी जीत के दावे करना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार बिहार के 9वीं बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. अब हर किसी को अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह जानने का इंतजार है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा दावा कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के अगले सीएम के नाम का दावा किया है. उन्होंने कहा सोमवार को कहा कि 2025 में फिर से सीएम नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन की सरकारी बनेगी. कुशवाहा ने कहा कि सभी जगह से आ रहे फीडबैक बता रहे हैं कि अगली बार भी बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत हो गई.
विपक्ष पर बोला हमला
उपेन्द्र कुशवाहा ने विपक्ष पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे बिहार यात्रा के दौरान जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिले हैं. विपक्ष के लोग प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और दोबारा सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन 2025 से पहले सरकार को याद कर लोग सहम जाते हैं.
उन्होंने मीडिया को बताया कि आगामी विधानसभा में उनकी पार्टी कहां से और कैसे लड़ेगी यह फिलहाल तय नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के सभी दफ्तरों में भ्रष्टाचार है और रोकने के लिए नीतीश सरकार लगातार काम कर रही है. हम जनता से भी सुझाव मांग रहे हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए और क्या कदम उठा सकते हैं.
लालू प्रसाद पर भड़के कुशवाहा
हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महिलाओं को लेकर बयान दिया था, जिसकी हर ओर चर्चा की गई. इस पर कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद को अपना बयान वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए लगातार कल्याणकारी काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा सुधार के लिए 25 सूत्री मांगें रखी थीं. जिसे सरकार ने मान लिया है और आगे कार्य कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बात की है. विधानसभा चुनाव कब होंगे फिलहाल इसकी कोई डेट सामने नहीं आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले साल मध्य में चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है.