केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों ने एक दूसरे पर चलाई गोली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर

बिहार के नवगछिया के जगतपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजों जयजीत यादव और विकल यादव के बीच मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया. दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी, जिससे विकल की मौत हो गई और जयजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 March 2025 10:55 AM IST

बिहार के नवगछिया के जगतपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. इस घटना में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरों ने जयजीत की हालत नाजुक बताई है और उनका इलाज जारी है.

इस पारिवारिक विवाद ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विवाद आपसी मनमुटाव से जुड़ा था, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. इस हत्याकांड से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है.

पानी को लेकर बढ़ा विवाद

जयजीत यादव और विकल यादव के बीच घर में पानी भरने को लेकर कहासुनी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद उस वक्त बढ़ा जब नौकर ने पानी देते समय बर्तन में अपनी हथेली डुबो दी, जिससे विकल नाराज हो गया और बहस होने लगी. पहले से ही दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव था, और इस छोटी-सी कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया.

फायरिंग में दोनों को लगी गोली

गुस्से में आकर विकल ने घर के अंदर से पिस्तौल निकाल ली और जयजीत के मुंह को निशाना बनाकर फायर कर दिया. गोली उसके जबड़े को चीरती हुई निकल गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. हालांकि, कुछ ही मिनटों में जयजीत ने खुद को संभाला, विकल से भिड़ गया और हाथापाई के दौरान पिस्तौल छीन ली. क्रोध में उसने विकल को नजदीक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद जयजीत की हालत गंभीर बनी हुई है, और उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कर रही है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाने और पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण तथ्य को अनदेखा न किया जाए. उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Similar News