समस्तीपुर में हड़कंप! कूड़े में मिली हजारों VVPAT पर्चियां, RJD ने उठाए सवाल - क्या 'चोर आयोग' जवाब देगा? VIDEO
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समस्तीपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास बड़ी संख्या में चुनाव चिन्ह युक्त वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं. जैसे ही सुबह ग्रामीणों ने इन पर्चियों को देखा, इलाके में हड़कंप मच गया. हजारों की संख्या में फेंकी गई इन पर्चियों के मिलने के बाद चुनाव आयोग और जिला प्रशासन में खलबली मच गई है.;
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समस्तीपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास बड़ी संख्या में चुनाव चिन्ह युक्त वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं. जैसे ही सुबह ग्रामीणों ने इन पर्चियों को देखा, इलाके में हड़कंप मच गया. हजारों की संख्या में फेंकी गई इन पर्चियों के मिलने के बाद चुनाव आयोग और जिला प्रशासन में खलबली मच गई है.
जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि ये पर्चियां सरायरंजन विधानसभा के केएसआर कॉलेज परिसर के पास से मिली हैं, जहां 6 नवंबर को मतदान हुआ था. अब इन पर्चियों के मिलने से मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं.
मॉक पोल की पर्चियां होने की पुष्टि, DM ने दिए FIR के आदेश
जांच में शुरुआती तौर पर ये सामने आया है कि मिली हुई वीवीपैट पर्चियां मॉक पोल (प्रायोगिक मतदान) की हैं, जिन्हें मतदान से पहले परीक्षण के दौरान इस्तेमाल किया गया था. जिला प्रशासन के मुताबिक, मॉक पोल खत्म होने के बाद इन पर्चियों को नष्ट करने के बजाय गलती से फेंक दिया गया. डीएम ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और एआरओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी कहा कि “ये पर्चियां मॉक पोल की हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिर भी लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.”
राजद ने साधा निशाना, कहा- 'लोकतंत्र के डकैत का खेल चल रहा है'
इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा, विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा “समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी मिलीं. कब, कैसे और क्यों इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आए लोकतंत्र के डकैत के इशारे पर हो रहा है? राजद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है.
सीट पर पहले ही हो चुका मतदान
बता दें कि सरायरंजन विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को मतदान हो चुका है, जबकि बिहार चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है और मतगणना 14 नवंबर को होगी. ऐसे में वोटिंग पूरी हो जाने के बाद हजारों वीवीपैट पर्चियों का मिलना अब बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है. फिलहाल जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी है और पर्चियों की गिनती के साथ यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे कहां से आईं. एडीएम, एसडीओ और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.