'यह महिलाओं का अपमान है', PM मोदी की मां के AI वाले Video पर बवाल; BJP ने कांग्रेस को कहा-गालीवाद पार्टी
'बिहार कांग्रेस' ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसी दिखने वाली पात्रों वाला AI वीडियो शेयर कर सियासी भूचाल ला दिया. वीडियो में मां जैसे किरदार को मोदी जैसे शख्स को डांटते दिखाया गया है. बीजेपी ने इसे 'गंदी हरकत' बताते हुए कांग्रेस को 'गालीवाद पार्टी' करार दिया और कहा कि यह महिलाओं व मातृशक्ति का अपमान है.;
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी टकराव और तेज हो गया है. कांग्रेस की ओर से जारी एक एआई-जनरेटेड वीडियो ने विवाद को और भड़का दिया है. इस वीडियो में दो किरदार दिखाए गए हैं, जिनमें से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और दूसरा उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलता-जुलता प्रतीत होता है.वीडियो में मां जैसे दिखने वाले किरदार को पीएम जैसे दिख रहे शख्स को चुनाव में मां का नाम इस्तेमाल करने पर फटकार लगाते हुए दिखाया गया है.
बीजेपी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कांग्रेस पर राजनीतिक संवाद की मर्यादा लांघने और “घिनौना प्रयास” करने का आरोप लगाया.पार्टी ने कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री पर हमला नहीं है, बल्कि महिलाओं और मातृशक्ति का भी अपमान है. वहीं, कांग्रेस ने बिना किसी नाम का उल्लेख किए वीडियो को साझा करते हुए लिखा— “‘मा’ साहब के सपनों में आती हैं, देखिए दिलचस्प संवाद.”
बीजेपी का तीखा हमला- 'कांग्रेस ने पार की सारी हदें'
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री की मां का अपमान करने के बाद भी कांग्रेस को ज़रा भी पछतावा नहीं है.उल्टा, इसने झूठ बोलकर आरोपियों का बचाव किया.तारिक अनवर ने भी उनका बचाव किया.अब बिहार कांग्रेस ने घिनौना वीडियो जारी कर सारी हदें पार कर दीं.यह पार्टी गांधीवादी नहीं बल्कि ‘गालीवादी’ बन चुकी है.महिला और मातृशक्ति का अपमान ही कांग्रेस की पहचान बन गई है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पहले भी प्रधानमंत्री की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी कर चुकी है और अब इसे और आगे बढ़ाते हुए एआई वीडियो जारी किया है.
वीडियो में क्या दिखाया गया?
वीडियो में पीएम जैसे दिखने वाला किरदार रात को सोने की तैयारी करते हुए कहता है कि आज की ‘वोट चोरी’ पूरी हो गई… अब चैन से सो लेते हैं, इसके बाद उसके सपने में मां जैसी दिखने वाली महिला आती है और उसे डांटते हुए कहती है कि वोटों के लिए उसका नाम राजनीति में इस्तेमाल न करे.अंत में वह पूछती है, "सियासत के लिए तुम और कितना नीचे गिरोगे?" यह सुनकर किरदार अचानक नींद से जाग जाता है.
मोदी का भावुक बयान: "मां हमारा आत्मसम्मान है"
इससे पहले दरभंगा में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक नारे लगे थे.इस पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि मां हमारी दुनिया है, मां हमारा आत्मसम्मान है.मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि परंपराओं से भरे इस बिहार में कुछ दिन पहले ऐसा होगा.मेरी मां का अपमान आरजेडी-कांग्रेस के मंच से बिहार में किया गया. मोदी ने बिहार में महिला उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली नई सहकारी योजना की शुरुआत करते हुए इस मुद्दे पर भावुक प्रतिक्रिया दी थी.