तेजस्वी का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार, JMM और RLJP को देंगे अपने हिस्से की सीट; कांग्रेस-वीआईपी की बढ़ी मुश्किलें
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन तेज हो गया है. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने आरजेडी के लिए 130 से 135 सीटें, कांग्रेस को 55 से 58 और वीआईपी को 14 से 18 सीटें देने का फॉर्मूला तैयार किया है. लेफ्ट पार्टियों, जेएमएम और आरएलजेपी के लिए भी सीटें तय कर दी गई हैं. तेजस्वी का यह नया “सियासी प्लान” अब सहयोगी दलों की परीक्षा बन गया है.;
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही महागठबंधन (Grand Alliance) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस, वीआईपी, वाम दल और जेएमएम जैसे सहयोगी अपने-अपने हिस्से की सीटों को लेकर लगातार तेजस्वी यादव से संवाद कर रहे हैं. इस बीच सूत्रों का कहना है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अब सीट शेयरिंग का अपना “फाइनल प्लान” तैयार कर लिया है, जिसे उन्होंने सभी दलों के समक्ष रख दिया है.
सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में सीटों का बंटवारा करते हुए अपनी पार्टी आरजेडी के लिए 130 से 135 सीटें सुरक्षित रखने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस को 55 से 58 सीटें ऑफर की हैं. हालांकि कांग्रेस अभी भी 60 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है और जल्द ही इस पर अंतिम बातचीत होने की उम्मीद है.
मुकेश सहनी के लिए मुश्किलें बढ़ीं
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी लगातार 60 सीटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने उन्हें 14 से 18 सीटें देने की बात कही है. सूत्रों के मुताबिक सहनी इस ऑफर पर विचार करने को तैयार हैं, बशर्ते उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित किया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके महागठबंधन में बने रहने पर सवाल खड़े हो सकते हैं.
वाम दलों को कम सीटें
महागठबंधन में वाम दलों को लेकर भी चर्चा गर्म है. तेजस्वी यादव ने अपने फॉर्मूले में लेफ्ट पार्टियों को 30 से 32 सीटें देने का प्रस्ताव दिया है. जबकि सीपीआई, सीपीएम और माले की संयुक्त डिमांड करीब 65 सीटों की है. सीपीआई महासचिव डी. राजा ने मंगलवार को पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात कर 15 सीटों का दावा किया है. वहीं माले के दीपांकर भट्टाचार्य भी लगातार संपर्क में हैं और एक संतुलित समाधान की तलाश में हैं.
JMM और RLJP के लिए भी कोटा तय
तेजस्वी यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के लिए 3 सीटें और पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी (RLJP) के लिए 2 सीटें अपने आरजेडी कोटे से देने का फैसला लिया है. इस तरह महागठबंधन में छोटे सहयोगियों के लिए भी जगह बनाई गई है. हालांकि इन सीटों पर सहमति बनने में अभी वक्त लग सकता है.
लालू यादव के आवास पर बैठकों का दौर जारी
तेजस्वी यादव का यह फॉर्मूला अब महागठबंधन की अगली बड़ी परीक्षा बन गया है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का पटना स्थित आवास इन दिनों राजनीतिक हलचलों का केंद्र बना हुआ है, जहां हर दिन नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या तेजस्वी अपने “तेजस्वी प्लान” के दम पर सभी सहयोगियों को एक मंच पर लाने में कामयाब हो पाएंगे या फिर सीट बंटवारा महागठबंधन की एकता को नई चुनौती देगा.