नीतीश सरकार जनता के लिए हानिकारक... तेजस्वी यादव का बड़ा हमला-दो पीढ़ियों का जीवन किया बर्बाद
Tejashwi Yadav Attack CM Nitish: तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया. नीतीश के नेतृत्व की आलोचना करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग अब 'खटारा गाड़ी' नहीं बल्कि नई गाड़ी चाहते हैं. जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ रहा है, राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है.;
Tejashwi Yadav Attack CM Nitish: बिहार चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के बीच टशन जारी है. RJD नेता और पूर्व सीएम तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर दिख रहे हैं. उन्होंने आज एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुंधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर NDA की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?'
'बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा'
उन्होंने आगे कहा, 'नीतीश सरकार ने 20 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है. नीतीश-भाजपा सरकार ने दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया.'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित जुनूनी सरकार को लाना है.'
'चोरों को सब नज़र आते हैं चोर' -गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, 'गांवों में एक कहावत है 'चोरों को सब नज़र आते हैं चोर'. चूंकि लालू यादव की सरकार 'गैंगस्टरों' की सरकार थी, इसलिए वे दूसरों को भी उसी नज़र से देखते हैं.'
अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें बीजेपी के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं 25 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने राज्य के लोगों से चुनाव में अपने पिता का समर्थन करने का आग्रह किया. बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने की उम्मीद है.