तेजस्वी ने फेंका चुनाव बहिष्कार का पासा, लेकिन 'हाथ' को नहीं सूझ रही कोई चाल! बॉयकॉट वाले स्टैंड पर जानें क्या बोली कांग्रेस

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर राज्य की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव बहिष्कार की संभावना जताने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस मुद्दे पर आरजेडी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महागठबंधन सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है और मिलकर निर्णय लिया जाएगा.;

( Image Source:  AI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 25 July 2025 12:24 AM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर राज्य की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव बहिष्कार की संभावना जताने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस मुद्दे पर आरजेडी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महागठबंधन सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है और मिलकर निर्णय लिया जाएगा.

राज्य में मतदाता सूची के सत्यापन और संशोधन को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए थे. उन्होंने इसे एकतरफा और पक्षपातपूर्ण करार देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर चुनाव आयोग बेईमानी ही करना चाहता है तो सीधे सरकार को एक्सटेंशन दे दे. उन्होंने आगामी चुनाव के बहिष्कार की संभावना को खुला रखा है.

'सभी विकल्प खुले हैं'

राज्य के कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने गुरुवार को इस मुद्दे पर बयान जारी करते हुए कहा, 'सभी विकल्प खुले हुए हैं. चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के नाम पर एक तुगलकी प्रक्रिया शुरू की है, जिसके आंकड़े सरासर गलत हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग द्वारा 24 जून को जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हो रहा और जो आंकड़े दिखाए जा रहे हैं, वो झूठे हैं.

'बीएलओ कर रहे मनमानी, बीजेपी नेता भर रहे फॉर्म'

अल्लावरू ने दावा किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'बीएलओ मनमानी से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, कई जगहों पर बीजेपी नेता खुद मतदाता फॉर्म भर रहे हैं. जिन लोगों के नाम जुड़ रहे हैं, उन्हें रसीद भी नहीं दी जा रही है.

'चुनाव आयोग गरीबों और वंचितों का वोट चुरा रहा'

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा, 'चुनाव आयोग बिहार में गरीब, युवा, महिला, दलित, महादलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग का वोट चुराने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ इस फर्जी प्रक्रिया का संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेगा.

'हर विधानसभा से 1000 लोगों से करें बात, तभी मानेगे आंकड़े सही'

कृष्णा अल्लावरू ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सीधी चुनौती देते हुए कहा, 'हर विधानसभा से 1000 मतदाताओं को चुनिए और पूछिए कि क्या वाकई वोटर लिस्ट सही तरीके से रिवाइज हो रही है. अगर 25% आंकड़े भी सही निकलते हैं तो हम प्रक्रिया को स्वीकार करेंगे.

Similar News