बिहार में ‘सुर’ और ‘सत्ता’ का संग्राम, मैथिली-भोजपुरी कलाकार मैथिली-रितेश-खेसारी और विनय बिहारी आगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 243 सीटों पर मतगणना का काम सुबह आठ बजे से जारी है. इस बार मैथिली और भोजपुरी गायक मैथिली ठाकुर, रितेश पांडे, खेसारी लाल यादव और विनय बिहारी चुनावी मैदान में हैं. चारों प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं.;
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 243 सीटों पर मतगणना का काम सुबह आठ बजे से जारी है. इस बार मैथिली और भोजपुरी गायक मैथिली ठाकुर, रितेश पांडे, खेसारी लाल यादव और विनय बिहारी चुनावी मैदान में हैं. चारों प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं. मैथिली ठाकुर अलीनगर से बीजेपी प्रत्याशी है. रितेश पांडेय करगहर, खेसारी लाल यादव छपरा और विनय बिहारी नवादा से चुनाव लड़ रहे हैं.
सेलिब्रिटी फैक्टर एक बार फिर पूरी तरह हावी दिखा. चुनाव प्रचार से लेकर चुनाव लड़ने तक में मैथिली और भोजपुरी स्टार पावर्स का जलवा कायम रहा. अलीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी सादगी और सोशल मीडिया कनेक्ट से मतदाताओं का दिल जीता. करगहर सीट पर एनडीए के स्टार प्रचारक और गायक रितेश पांडेय के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया. दूसरी ओर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की छपरा सीट पर चुनावी माहौल सबसे ज्यादा गर्म है. अपने बयानों को लेकर वह सुर्खियों में रहे. अनुभवी नेता और मंत्री विनय बिहारी की लौरिया सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. इस सीट पर विकास और स्थानीय कनेक्शन दोनों मुद्दे अहम हो गए थे.
बिहार चुनाव में इन चारों सीटों पर फिल्मी और लोकगायन जगत का असर साफ दिखाई दे रहा. यही वजह है कि इन गाना बजाने वालों की चुनाव लड़ाई को बिहार चुनाव 2025 के मद्देनजर 'स्टार बनाम सिस्टम' की जंग में तब्दील माना जा रहा है. आइए, जानते हैं अलीनगर, छपरा, करगहर और लौरिया सीट का क्या हाल है? जानें, चारों को अपने-अपने सीटों पर क्या हाल है?
1. मैथिली ठाकुर - अलीनगर
दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प है, क्योंकि यहां पहली बार लोक गायिका मैथिली ठाकुर मैदान में हैं. उनके खिलाफ इस बार आरजेडी प्रत्याशी विनोद मिश्रा दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. अलीनगर में इस बार मुकाबला सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक पहचान का भी बन गया है.
2. रितेश पांडेय - करगहर
करगहर सीट से एनडीए गठबंधन के स्टार चेहरा रितेश पांडेय चुनाव जंग में हैं. भोजपुरी सिनेमा और संगीत में लोकप्रिय रितेश ने अपने जनसंपर्क अभियानों में स्थानीय मुद्दों (सड़क, शिक्षा और रोजगार) को प्रमुखता दी है. करगहर में युवाओं के बीच उनका जबरदस्त फैन बेस है. महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष मिश्रा और जेडीयू के प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह हैं. इस सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार उदय प्रताप सिंह को मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है.
3. खेसारी लाल यादव - छपरा
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस बार छपरा सीट से चुनावी मैदान में हैं और पूरे राज्य में उनकी उम्मीदवारी चर्चा का विषय बनी हुई है. वे लगातार विकास, बेरोजगारी और युवाओं के अवसरों पर फोकस कर रहे हैं. खेसारी ने इस चुनाव को 'जनता बनाम सिस्टम' की लड़ाई बताया है. उनकी कैंपेनिंग शैली पूरी तरह फिल्मी जोश से भरी हुई है. एनडीए ने बीजेपी की छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है. दोनों के बीच चुनावी आमने सामने की टक्कर है.
4. विनय बिहारी - लौरिया
बिहार की राजनीति में अपने अनोखे अंदाज और जनसंपर्क के लिए मशहूर विनय बिहारी इस बार फिर लौरिया सीट से एनडीए प्रत्याशी हैं. भोजपुरी गीत-संगीत से राजनीति में आए विनय बिहारी के इलाके में 'जनता का बेटा' कहा जाता है. सड़कों, पुलों और स्थानीय शिक्षा संस्थानों में सुधार उनके प्रमुख वादों में शामिल हैं. लौरिया से वीआईपी यानी महागठबंधन के उम्मीदवार रणकौशल सिंह हैं, जो 373 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और रिचेस्ट प्रत्याशी भी है.