'संजय यादव मुर्दाबाद...हरियाणा जाओ'; बिहार चुनाव हार के बाद RJD में बवाल! राबड़ी आवास पर संजय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी- Video
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर घमासान तेज हो गया है. पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुलेआम विरोध दर्ज कराते हुए जमकर हंगामा किया. यह विरोध सीधे RJD सांसद संजय यादव के खिलाफ था, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने चुनावी हार का मुख्य जिम्मेदार बताया.;
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर घमासान तेज हो गया है. पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुलेआम विरोध दर्ज कराते हुए जमकर हंगामा किया. यह विरोध सीधे RJD सांसद संजय यादव के खिलाफ था, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने चुनावी हार का मुख्य जिम्मेदार बताया.
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए संजय यादव के खिलाफ कड़ा रोष जताया. माहौल इतना गरमाया कि कार्यकर्ताओं ने “संजय यादव मुर्दाबाद” और “संजय यादव हरियाणा जाओ” जैसे नारे तक लगा दिए. पार्टी के अंदरूनी विवाद इस प्रदर्शन के बाद खुलकर सामने आ गए हैं.
राबड़ी आवास के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन
पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी. जैसे-जैसे संख्या बढ़ी, वैसे-वैसे विरोध तेज हो गया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव के दौरान संजय यादव की रणनीतियों और फैसलों ने पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया.
कार्यकर्ताओं ने हार के लिए बताया जिम्मेदार
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि संजय यादव ने टिकट चयन से लेकर चुनाव अभियान तक कई ऐसे कदम उठाए, जिनका सीधा असर वोटों पर पड़ा. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पार्टी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करे.
RJD में बढ़ती अंदरूनी तल्खी
चुनावी नतीजों के बाद से RJD में लगातार असंतोष बढ़ रहा है. कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग मुद्दों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. संजय यादव के खिलाफ यह विरोध उस अंदरूनी खींचतान का ताजा उदाहरण है, जो चुनावी हार के बाद तेजी से बढ़ी है.