AAP ने पूर्वांचल के लोगों को बेसहारा छोड़ा... दिल्ली में सिर्फ कमल ही कमल, सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर हमला
Samrat Chaudhary On Arvind Kejriwal: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली से अरविंद केजरीवाल की विदाई होने वाली है.केजरीवाल ने जिस तरह पूर्वांचल के लोगों को बेइज्जत करने का काम किया और फर्जी कहा तो वहां के लोग बदला लेंगे.;
Delhi Election 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश भर से नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं. अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली से अरविंद केजरीवाल की विदाई होने वाली है. यहां सिर्फ भाजपा का कमल खिलेगा. उन्होंने केजरीवाल पर कई आरोप भी लगाए.
जानकारी के अनुसार, मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा से पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है. इसलिए लोग उनसे नाराज हैं और सत्ता से बाहर करने की तैयारी कर रहे हैं.
केजरीवाल पर बोला हमला
चौधरी ने कहा कि इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी. केजरीवाल ने जिस तरह पूर्वांचल के लोगों को बेइज्जत करने का काम किया और फर्जी कहा तो वहां के लोग बदला लेंगे. साथ ही केजरीवाल ने वहां शराब पीने की पूरी व्यवस्था की है. उस पूरे को जनता नकारने का काम करेगी. इसलिए दिल्ली में सिर्फ और सिर्फ कमल खिलने वाला है.
यूपी-बिहार के लोगों को छोड़ा बेसहारा
सम्राट चौधरी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले यूपी-बिहार के लाखों लोगों को आप ने कोविड के समय बेसहारा छोड़ दिया. बसों में भरकर उन्हें दिल्ली से बाहर कर दिया. यह इस अपमान को नहीं ध भूले हैं. दिल्ली की गंदगी, कुव्यवस्था और झूठे वादों से परेशान जनता अब बदलाव चाहती है.
शराब के ठेके बांटे- चौधरी
मंगलवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शराब के ठेके बांटने और घोटाला करने के साथ दिल्ली के लोगों को शराबी बनाया. आप के एक दर्जन से ज्यादा विधायक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सीएम सहित तीन मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं या जमानत पर हैं. यह पूरी पार्टी घोटालों में डूबी हुई है.
बिहार बजट में होगा बड़ा एलान
सम्राट चौधरी कहा कि इस साल बिहार का बजट बेहद खास होने वाला है. बिहार को केंद्र सरकार से लगातार मदद मिल रही है. इस साल 2,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी गई और यह बढ़ती जा रही है. पहले हमें 5 हजार करोड़ रुपये मिले थे. उसके बाद 2,700 करोड़ रुपये मिले. अब फिर से 2,700 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया गया है.