राजगीर में गूंजेगी रग्बी की दहाड़! एशिया की 12 टॉप टीमें भिड़ेंगी, बिहार रचेगा खेलों का नया इतिहास

बिहार पहली बार अंतरराष्ट्रीय रग्बी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. 9 और 10 अगस्त को राजगीर में एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप होगी, जिसमें एशिया की 12 शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन राज्य की खेल क्षमताओं को नया मुकाम देगा और युवाओं में खेल भावना को बढ़ाएगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार के राजगीर शहर में 9 और 10 अगस्त को पहली बार एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह पहली बार है जब बिहार किसी अंतरराष्ट्रीय रग्बी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. खेल मंत्रालय और रग्बी इंडिया के सहयोग से आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट राज्य को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर स्थापित करेगा. इससे पहले सेपकटकरा जैसी प्रतियोगिताओं ने भी बिहार की खेल प्रतिभा को सामने लाया है, लेकिन अब रग्बी जैसी तेज़ और ताकतवर खेल में बिहार अपनी धाक जमाने को तैयार है.

इस चैंपियनशिप में एशिया के 12 टॉप रैंकिंग देशों की टीम हिस्सा लेंगी जिनमें भारत, चीन, हांगकांग, यूएई, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया (केवल पुरुष) और नेपाल (केवल महिला) शामिल हैं. आयोजन में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में मुकाबले होंगे. यह टूर्नामेंट न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि बिहार की आतिथ्य परंपरा को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करेगा. खेलों के प्रति जनता में जागरूकता और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा यह आयोजन.

खेलों से बदल रही छवि

रग्बी इंडिया के अध्यक्ष और जाने-माने अभिनेता राहुल बोस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा है कि यह आयोजन बिहार की खेल यात्रा में नया अध्याय जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में जिस तरह से राज्य ने खेलों में निवेश किया है, वह प्रेरणादायक है. खेल केवल मनोरंजन या मुकाबला नहीं, बल्कि एक रणनीतिक साधन बन चुका है जो राज्य की सांस्कृतिक और प्रशासनिक क्षमता को भी दिखाता है.

सब कुछ होगा खास

टीमें 7 अगस्त से ही राजगीर पहुंचने लगेंगी. 8 अगस्त को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कबड्डी हॉल में रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा. इसमें बिहार की सांस्कृतिक विरासत, लोककलाएं और आधुनिक खेल भावना का संगम देखने को मिलेगा. उद्घाटन समारोह के बाद 9 और 10 अगस्त को टर्नामेंट के सभी मुकाबले होंगे. दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के लिए यह एक यादगार अनुभव बनने वाला है.

रोमांचक मुकाबलों की गारंटी

एशिया के कुल 32 रग्बी खेलने वाले देशों में से केवल टॉप 12 रैंकिंग वाली टीमों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है. यानी राजगीर में आम दर्शक न केवल भारत के बल्कि पूरे एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा रग्बी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखेंगे. प्रतियोगिता का स्तर बहुत उच्च होगा, और बिहार के खिलाड़ियों को भी इससे तकनीकी ज्ञान और अंतरराष्ट्रीय अनुभव का लाभ मिलेगा.

बिहार के खिलाड़ियों का भी दिखेगा जलवा

बिहार इस टूर्नामेंट में सिर्फ मेज़बान की भूमिका में नहीं, बल्कि प्रतिभागी के रूप में भी चमक रहा है. हाल ही में राष्ट्रीय खेलों में बिहार की महिला रग्बी टीम ने रजत पदक जीता था. वहीं स्कूल गेम्स में बिहार की बालक और बालिका टीमों ने जूनियर, सीनियर और सब-जूनियर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम में कई खिलाड़ी बिहार से होंगे जो राज्य के युवाओं के लिए नज़ीर बनेंगे और नए खिलाड़ियों को रग्बी के प्रति आकर्षित करेंगे.

Similar News