बिहार के लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की कार पर RJD समर्थकों ने फेंकी चप्पलें, SP को बताया- 'कायर'- देखें VIDEO
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लखीसराय जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएम और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर और चप्पलें फेंक दीं. इस हमले के बाद बीजेपी ने खुलकर राजद (RJD) पर इस साजिश के पीछे होने का आरोप लगाया है.;
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लखीसराय जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएम और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर और चप्पलें फेंक दीं. इस हमले के बाद बीजेपी ने खुलकर राजद (RJD) पर इस साजिश के पीछे होने का आरोप लगाया है.
विजय सिन्हा, जो लखीसराय सीट से चुनाव मैदान में हैं, ने दावा किया कि यह हमला आरजेडी समर्थकों द्वारा किया गया ताकि वे खोरियारी गांव में प्रवेश न कर सकें. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
भीड़ ने घेरा, लगाए “मुर्दाबाद” के नारे
घटना के दौरान के दृश्य सामने आए हैं जिनमें विजय सिन्हा की गाड़ी के आसपास भीड़ जमा है. लोग जोर-जोर से “मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे हैं और उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला चुनावी दिन पर हुआ जब सिन्हा मतदाताओं से मुलाकात करने के लिए निकले थे.
'ये आरजेडी के गुंडे हैं' - विजय सिन्हा
घटना के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये आरजेडी के गुंडे हैं. इन्हें पता है कि एनडीए फिर से सत्ता में लौट रही है, इसलिए ये गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. इन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को धमकाया और वोट नहीं डालने दिया. खोरियारी के बूथ नंबर 404 और 405 पर इनकी हरकतें देखिए.” उन्होंने आगे कहा कि वे इस मामले में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं और जिले की पुलिस को “कायर और कमजोर” बताया.
“मैं गांव में धरना दूंगा” - डिप्टी सीएम का ऐलान
विजय सिन्हा ने फोन पर एसपी से बात करते हुए कहा कि वे गांव में ही धरने पर बैठेंगे, जब तक कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि“मैं यहां गांव में हूं, भीड़ करीब आ रही है. स्पेशल फोर्स भेजिए. एसपी इतने कमजोर हैं कि डिप्टी सीएम को भी जाने नहीं दे रहे. भीड़ ने पत्थर और गोबर तक फेंका है.”
बिहार में बढ़ी चुनावी गर्मी
इस घटना ने बिहार में चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है. बीजेपी इसे राजद की गुंडागर्दी का उदाहरण बता रही है, जबकि विपक्ष ने इसे जनता के असंतोष की प्रतिक्रिया कहा है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस हमले पर क्या कार्रवाई करता है.