Operation Sindoor के बाद Airforce ज्वाइन करना चाहते हैं तेज प्रताप, क्या सच में ली है पायलट की ट्रेनिंग?

ऑपरेशन सिंदूर को सभी पार्टियों ने सराहा है. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है.' साथ ही, उन्होंने कहा कि वह देश के लिए जाने देने के लिए तैयार हैं.;

( Image Source:  x-TejYadav14 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 May 2025 12:31 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का जिस तरह भारतीय सेना ने जवाब दिया, उसने न सिर्फ दुश्मनों को करारा संदेश दिया, बल्कि दुनिया को बता दिया कि अब भारत चुप रहने वालों में से नहीं है. वह आतंकवाद की जड़ को खत्म करेगा. आर्मी के इस ऑपेशन को हर पार्टी ने सराहा.

जहां लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने पोस्ट कर कहा कि ' हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं. आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है. साथ ही, उन्होंने बताया कि वह पायलट की ट्र्रेनिंग ले चुके हैं. 

देश सेवा के लिए हमेशा तैयार 

इसी बीच राजनीति के गलियारों से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है. इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए खुद को देश सेवा के लिए हमेशा तैयार बताया.

ले चुके हैं पायलट की ट्रेनिंग

तेज प्रताप ने पोस्ट कर लिखा 'पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर मेरी जान देश के लिए जाए तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा.' इस मैसेज के साथ उन्होंने अपने फ्लाइंग लाइसेंस की फोटोज भी शेयर की, जो इस बात का सबूत है.

बनना चाहते थे पायलट 

एक मीडिया इंटरव्यू में तेज प्रताप ने यह खुलासा किया कि अगर वे राजनीति में नहीं होते, तो यकीनन एक पायलट होते. पटना के एक फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से उन्होंने प्लेन उड़ाने की बाकायदा ट्रेनिंग ली और करीब एक से डेढ़ साल तक फ्लाइंग की. इस दौरान उन्होंने न केवल स्टूडेंट पायलट लाइसेंस हासिल किया, बल्कि उनके पास कमर्शियल फ्लाइंग का लाइसेंस भी है.

Similar News